नागौर
नागौर जिले में ACB ने सोमवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हेड कांस्टेबल दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड कई थी। मामले में कार्रवाई के दौरान सीआई और रीडर थाने से भाग खड़े हुए। मामले में सीआई और रीडर कई भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।
ACB ने यह कार्रवाई नागौर के सादर थाने में की है। गिरफ्तार किए गए हेड कांस्टेबल का नाम जालम सिंह है। इस कार्रवाई के बाद नागौर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि शहर के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले परिवादी राधाकिशन विश्रोई ने शिकायत की थी कि हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने सदर थाने के एक मुकदमे में परिवादी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे, फिर एक लाख में बात तय हुई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद सोमवार को ACB ने थाने के बाहर ही हेड कांस्टेबल जालम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और हेड कांस्टेबल की जेब में रखे रिश्वत के 80 हजार बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि एक लाख रुपये देने के बाद परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपये हेड कांस्टेबल ने वापस दे दिए।
मामले में थाने के सीआई अजय कुमार व रीडर महादेव तांडी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है और दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई की भनक लगते ही सबसे पहले थाने का रीडर महादेव तांडी थाने से गायब हुआ। इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मियों ने सीआई अजय कुमार को इसकी जानकारी दी तो सीआई भी थाने से गायब हो गए। कुछ ही देर में लगभग थाना खाली हो गया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
आगरा में फैक्ट्री मालिक की गला रेतकर नृशंस हत्या, ऑफिस में खून से लथपथ मिली लाश
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
