चित्तौड़गढ़
राजस्थान (Rajasthan) में चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के निंबाहेड़ा (Nimbahera) थाना क्षेत्र में भीषण एक्सीडेंट में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। परिवार के छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। एक बेकाबू कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे परिवार के दंपती सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक बच्ची बाइक से उछलकर दूर जा गिरी जिससे उसकी जान बच गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार हादसा निंबाहेड़ा नेशनल हाइवे पर मांगरोल पुलिया पर हुआ। बाइक पर एक ही परिवार के छह लोग सवार चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा की ओर तरफ जा रहे थे जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल थी। पुलिया पर तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में तीन पुरुष और डेढ़ साल के बच्चे के साथ ही एक महिला शामिल है। जबकि एक बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। मृतकों की पहचान शंभूपुरा थाना क्षेत्र में केसरपुरा निवासी सुरेश व इसके परिवार के रूप में हुई है। सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं और किसी फैक्ट्री में करने के बाद लौट रहे थे।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
