भरतपुर
भरतपुर नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों की अनदेखी से कच्चा परकोटा के बाशिंदे भड़क गए और सोमवार को कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर के संयोजक जगराम धाकड़ के नेतृत्व मेंआयुक्त नगर निगम कार्यालय के सामने रोष प्रकट करते हुए धरने पर बैठ गये। दरअसल कच्चा परकोटा के बाशिंदे पट्टा नहीं मिलने से परेशान हैं और इसी परेशानी को लेकर आज सभी इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन भीड़ को देखते हुए निगम आयुक्त अपने ऑफिस को छोड़कर जिला कलक्टर कार्यालय में जा बैठे। इससे परकोटा के बाशिंदे भड़क गए और निगम कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए। नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज तो इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने अपने कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में निगम कार्यालय से लेकर जिला कलक्ट्रेट कार्यालय तक पटिया परिक्रमा देने की घोषणा कर दी। नगर निगम में सुनवाई नहीं होने पर अब परकोटा के बाशिंदों ने 15 अगस्त को भरतपुर से जयपुर में सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है।

आज प्रदर्शन के दौरान जब आयुक्त बुलाने पर भी नहीं आये तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने अपने कपड़े उतारकर पटिया परिक्रमा देने की घोषणा की। इससे पूर्व कच्चे डंडे वालों को सम्बोधित करते इन्द्रजीत भारद्वाज ने कहा कि कच्चे डंडे पर पट्टा देने में व्यवधान पैदा शुरू से ही किया जा रहा है जिसमें पूर्व आयुक्त कमलराम मीणा, वीना महावर, भावना शर्मा एवं रिचपाल सिंह बुडरक का प्रमुख हाथ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कच्चे डंडे की भूमि को गलत तथ्यों के आधार पर गोवर्धन गेट से सहयोग नगर तक के लोगों को पट्टा देने से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि जांच कराने पर कच्चे डंडे की भूमि जलडूब की न होकर आबादी की भूमि प्रमाणित हुई। उक्त स्थान के लोगों से एवं कच्चे डंडे में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रतिशिद्ध क्षेत्र दिल्ली दरवाजा, सूरजपोल बुर्ज, फतेह बुर्ज के आसपास रहने वाले लोगों से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से 20.9.2023 को स्वीकृति मिलने के बाद पट्टा शुल्क विधानसभा चुनाव से पूर्व जमा करा लिया गया था। लेकिन वर्तमान आयुक्त नगर निगम भरतपुर द्वारा राज्य सरकार के आदेश दिनांक 12.7.2024 की अनुपालना में आज दिनांक तक एक भी पट्टा जारी नहीं किया गया है

भारद्वाज ने कहा कि वर्तमान सरकार के 12.7.2024 के आदेश के अनुसार जिन पत्रावलियों का पट्टा शुल्क जमा नहीं हुआ उन पत्रावलियों का बोर्ड की बैठक बुलाकर निस्तारित कराने का काम आयुक्त नगर निगम भरतपुर द्वारा नहीं किया जा सका। ऐसी पत्रावलियों की अन्तिम तिथि 10.8.2024 नजदीक होने के कारण 816 लोगों को पट्टों से वंचित रखने का काम आयुक्त नगर निगम भरतपुर द्वारा किया गया है जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।
भारद्वाज ने कहा कि नगर निगम की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते कच्चे डंडे की पत्रावलियों पर अभियान की अन्तिम तिथि 31.3.2024 तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही पूर्व के आयुक्तों एवं वर्तमान के आयुक्त द्वारा भी नहीं की गई जिन्होंने राज्य सरकार से प्राप्त गाइड लाइन एवं सक्षम संबंधित विभागों से प्राप्त अनापित्तयों एवं जांच रिपोर्टों को नजरअंदाज कर एम्पावर्ड कमेटियों से छुपाते हुए 816 लोगों को पट्टों से वंचित रखने का कार्य किया है। ऐसे अधिकारियों को राज्य सरकार से दंडित कराने की भी मांग की गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने घोषणा की कि अगर सरकार दिनांक 10.8.2024 के बाद पट्टे देने की तिथि दिनांक 14.8.2024 तक नहीं बढ़ाती है तो 15.8.2024 से कच्चे परकोटे के बाशिंदे भरतपुर से लेकर जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पैदल न्याय मार्च निकाल जाएगा। इसके बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने अर्ध नग्न पटिया परिक्रमा आयुक्त नगर निगम कार्यालय से प्रारम्भ कर मुख्य बाजार होते हुए कलैक्ट्रेट कार्यालय तक देने का आह्वान किया। इस दण्डवत परिक्रमा में श्रीराम चंदेला, बीना पंडित, जगराम धाकड, वीरेन्द्र गोठिया, देवी सिंह, मानसिंह सागर, अनवर खान, मुकेश कुमार, बालकिशन कश्यप, जगदीश खंडेलवाल, सिरोमणि देवी, निर्मला देवी, आशा देवी, इन्द्रा देवी, दयावती, इन्द्रा कौर, शांति देवी आदि ने भी पटिया परिकमा देते हुए जिला कलेक्ट्रेट के गेट तक परिकमा दी।
जिला कलक्ट्रेट के बाहर सैकडों की तादाद में पहुंचे महिला पुरूषों को पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने रोक लिया जहां कच्चे डंडे वालों द्वारा आयुक्त नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहां से पुलिस सुरक्षा में पटिया परिक्रमा जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अंदर पहुंच गई और जिला कलैक्ट्रेट में धरने पर बैठ गये और जिला कलक्टर को धरना स्थल पर बुलाने की मांग करते रहे। काफी जद्दोजहद के बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को कार्यालय में बुलाकर चर्चा की गई और जिला प्रशासन से मांग की गई कि राज्य सरकार से पट्टा देने की तिथि 10. 8.24 के स्थान पर 30.9.2024 तक बढ़ाने, लापरवाह आयुक्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर कच्चे डंडे के शेष 816 पट्टों को नगर निगम भरतपुर प्रशासन से दिलाने की मांग रखी गई और जिला कलक्टर को आयुक्त द्वारा बरती गई लापरवाही व अनदेखी के बारे में शिकायत से भी अवगत कराया गया।
कलक्टर कार्यालय में संघर्ष समिति के 11 सदस्यों जगराम धाकड, मंगल सिंह, यदुनाथ दारापुरिया, भागमल वर्मा, राजवीर चौधरी, श्रीराम चंदेला, मुरारी सिंघल, सरदार सतपाल सिंह, श्रीकृष्ण क़श्यप, नरेश शर्मा, प्रहलाद गुप्ता, गफूर खां आदि ने जिला कलक्टर से वार्ता की। कलक्टर ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता कर आगे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें