जयपुर
राजधानी जयपुर में साइबर ठगों के झांसे में राजस्थान हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जज भी आ गए और लाखों रुपए गंवा बैठे। साइबर ठगों ने उनसे दूरसंचार अधिकारी बनकर दो लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए। रिटायर्ड जज ने इसकी रिपोर्ट वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार जयपुर। राजधानी जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जज के साथ ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्रिमिनल ने दो लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने जज से दूरसंचार अधिकारी राहुल तिवारी बनकर बात की। जज से कहा कि उनके नाम पर एक सिम चल रही है। इस सिम के जरिए गलत ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके बाद बदमाश ने जज और उनकी पत्नी को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद जज ने बदमाशों द्वारा बताए गए खाते में 2 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज एस चौधरी (76) दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे उनके पास फोन आया। इसमें फोन करने वाले ने खुद को राहुल तिवारी और दूरसंचार अधिकारी बताया। और यह कहकर झांसे में लिया कि उनके नाम से एक मोबाइल सिम मुंबई में चल रही है। इससे गलत ट्रांजेक्शन हुए हैं। रिटायर्ड जज ने बताया कि जब उसने बताया कि वह तो कभी मुम्बई गए ही नहीं तो साइबर ठगों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और कहा अगर आप सही बोल रहे हैं तो इस खाते में 2 लाख रुपए भेज दीजिए। अगर आप की बात सही निकली तो पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा।
रिटायर्ड जज साइबर ठगों के इस झांसे में आ गए और अपने पास के बैंक में जाकर बताए गए खाते में पैसा डाल दिया। बदमाश ने आश्वासन दिया कि वह पैसा दोबारा उनके खाते में डाल दिया जाएगा। लेकिन पैसा नहीं आने पर रिटायर्ड जज ने वैशाली नगर थाने को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
OMG! काम का प्रेशर नहीं झेल पाया तो रोबोट ने कर लिया सुसाइड
NEET UG काउंसलिंग की तारीख को लेकर बड़ी खबर, हेल्थ मिनिस्ट्री ने कही यह बात
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
CGHS कार्ड को लेकर आई बड़ी अपडेट, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अब ये काम कर दिया अनिवार्य
राहुल गांधी ने संसद में हिन्दुत्व को लेकर ऐसा
सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
Good News: राजस्थान में कर्मचारियों का बढ़ा DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें