भुसावर (बृजेन्द्र व्यास )
भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा इस वर्ष राजस्थान पूर्व प्रांत स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 अक्टूबर को आयोजित होगी। परिषद की स्थानीय शाखा केअध्यक्ष मनीष मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई।
संगठन के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी अंशु मित्तल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ भारत माता व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शाखा सचिव डा. विजय पहाड़िया ने बैठक का संचालन कर बताया कि इस वर्ष भारत विकास परिषद, राजस्थान पूर्व की प्रांत स्तरीय भारत काे जानो प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व भुसावर शाखा को सौंपा गया है। यह प्रतियोगिता प्रतियोगिता में राजस्थान पूर्व प्रांत के भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, दौसा, गंगापुर, सवाई माधोपुर जिलों सहित करीब 25 शाखाओं की टीम भाग लेंगी। गौरतलब है कि स्थानीय शाखा की ओर से वर्ष 2017 में भी प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
बैठक में शाखा कोषाध्यक्ष राजेश गोयल ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा कस्बे के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया जाकर आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में शाखा के बबली सैनी, दिलीप सिंघल, अरविन्द बंसल, रोहित सिंघल, बृजेश जिंदल, अमित सिंघल, विजय गुप्ता, लवलेश, शेरसिंह सैनी, शैलेश मित्तल आदि उपस्थित हुए।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष
नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण
SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें