हापुड़
उत्तर प्रदेश में मंगलवार आधी रात के बाद भयावह हादसा हो गया। एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार दूसरी तरफ पहुंच गई और सामने आ रही रहे ट्रक से टकरा गई। इससे कार में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से शवों और घायलों को कार से निकाला।
पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार आधी रात के बाद करीब एक बजे हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे 09 पर अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास हुआ। कार गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गई। सामने से आ रहे ट्रक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन स्पीड होने के कारण ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे में जिन 6 की मौत हुई है। उनकी उम्र 25 से 35 साल के बीच है। सभी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन पुत्र राम किशन निवासी डालू हेड़ा जिला मेरठ को मेरठ रेफर कर दिया गया।
वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार में फंसे लोग काफी देर तक नहीं निकल सके। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। जिन्हें तुरंत ही एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
इनकी हुई मौत
- रोहित सैनी (33 वर्ष ड्राइवर) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी मकान नंबर 335, न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल, लोनी, गाजियाबाद।
- अनूप सिंह गुर्जर (38) पुत्र करतार सिंह निवासी मकान नंबर 115, गली नंबर 2 नवीन कुंज, लोनी, गाजियाबाद।
- संदीप प्रजापति (35 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद।
- निक्की जैन ( 33 वर्ष) निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद।
- राजू जैन (36 वर्ष) निवासी खतौली।
- विपिन सोनी (35 वर्ष) निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Income Tax: सुप्रीम कोर्ट से बैंक कर्मचारियों को बड़ा झटका, अब इस तरह के लोन पर देना होगा टैक्स
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें