दौसा: मोदी सरकार ने दिया डा. अंबेडकर को सही मायने में सम्मान: रामकिशोर मीना

दौसा 

डा. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर भंडारी (सिकराय) के बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा ने कहा कि देश में सही मायने में बाबा साहब को सही रूप से सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बाबा साहब के अनेक जुड़ी हुई यादों को विकसित किया और स्मारक  घोषित किया। उन्होंने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

भाजपा जिला अध्यक्ष पीडी शर्मा ने कहा कि हम सब लोगों को बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर समाज और देश कोप मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आज जमाना बदला है और सरकार के स्तर पर समानता दिवस के रूप में पूरे देश में जयंती समारोह मनाया जा रहा है।

बैरवा विकास संघ के प्रदेश अध्यक्ष भगवान वर्मा ने कहा कि बाबा साहब की पिछले 70 सालों में कहीं किसी ने सुध नहीं ली। वीपी सिंह सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि दी और अटल जी की सरकार ने संसद में उनका चित्र लगवाया और उसके बाद पीएम मोदी ने महू मध्य प्रदेश में उनकी जन्मस्थली स्मारक के रूप में विकसित किया। उन्होंने कहा कि लंदन में बाबा साहब जिस मकान में रहे उसको भी मोदी ने बाबा साहब की स्मृति में संजोकर रखने और लाइब्रेरी घोषित करने का काम किया। भीम ऐप जो सरकार के लेटर हेड पर चलता है वह भी डिवेलप किया। इसके अतिरिक्त चाहे उनकी विदेश की यूनिवर्सिटी में स्थिति की बात हो, सिंबल ऑफ नॉलेज का अवार्ड की बात हो सब में बाबा साहब को सम्मान देना शुरू किया और आज पूरे देश में समानता दिवस के रूप में इस जयंती को मनाए जाने के निर्देश जारी किए।

संस्था की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्थानीय बच्चों को शामिल करते हुए करवाई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र बाबा साहब का चित्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण मीणा ने सभी आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष बीजेपी महावीर डोई,  कैलाश बैरवा,  डॉ. कल्याण सहाय बैरवा, शिवचरण मेहरा, मदन जरवाल, नाथूलाल सरपंच, आरके वर्मा, रामेश्वर, लक्ष्मीनारायण बैरवा, गौरा देवी, गिर्राज मीणा, आरके वर्मा जिलाध्यक्ष बैरवा विकास संघ, राजेंद्र रेसवाल रामेश्वर सैंथल, रघुवीर मीणा कालाखो आदि लोगों ने भी भाग लिया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया का मर्डर | दिल्ली के दाऊद का था साथी

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स