टोंक
राजस्थान गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। एक ट्रेलर ने बाइक सवार दादा-पोती और बहू को रौंद दिया। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक का पोता बच गया। ये सभी बाइक से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हादसा टोंक के सदर थाना क्षेत्र के चंदलाई और तारण के बीच हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामनगर थाना बनेठा निवासी कैलाश धाकड़ (55) पुत्र रामकुंवार, उसकी बहू दुर्गादेवी (26) पत्नी ओमेश तथा पोती डारवी (5) पुत्री ओमेश के रूप में हुई है। पोता हिमांशु (2) पुत्र ओमेश बच गया। उन्होंने बताया कि कैलाश धाकड़ मोटरसाइकिल पर रामपुरा धाकडान से धुआंकला किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे।
चंदलाई बांध के आगे तारण मार्ग पर ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर तीनों को कुचलता हुआ निकल गया। ऐसे में मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैलाश धाकड़ को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और और चालक की तलाश की जा रही है।
आ गए कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश के आदेश, जानिए कब से होंगी छुट्टियां
रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार
बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा
इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव