मुम्बई
यदि आपने भी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों (Sintex share price) में पैसे लगाए हैं तो आपके लिए चेतावनी है। इन शेयरों की कीमत अब जीरो होने वाली है और यदि आपके पास भी इस कम्पनी के शेयर हैं तो तुरंत बेच दें। विशेषज्ञों का कहना है कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर जल्द ही गिरकर शून्य तक पहुंच जाएंगे।
दरअसल, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लेंडर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइजेज (ACRE) की ज्वाइंट बिड को मंजूरी दे दी है। कर्ज में फंसी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Spintex industries) इन दिनों दिवालिया समाधान के प्रोसेस से गुजर रही है।
इस बीच ब्रोकरेज कंपनी जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ऐसे इनवेस्टर्स को अलर्ट किया है जो उनके प्लेटफॉर्म पर सिंटेक्स के शेयर खरीद रहे हैं। नितिन कामत ने कहा जल्द ही इस स्टॉक की वैल्यू जीरो हो जाएगी। कंपनी के शेयर आज 5 पर्सेंट तक गिरकर 7.80 रुपए पर बंद हुए हैं।
नितिन कामत ने किया ट्वीट
नितिन कामत ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वे लिखते हैं, “कुछ निवेशक अभी भी सिंटेक्स के शेयर खरीद रहे हैं, जबकि उसके स्टॉक की कीमत 0 होना तय है। यह चिंताजनक है। ऐसे कई लोग हैं, जो सिर्फ इस वजह से स्टॉक खरीद रहे हैं कि शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर है और वे इसकी वजह नहीं जानना चाहते हैं।”
कंपनी होगी डिलिस्ट
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था “रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से समाधान योजना के अनुसार यह प्रस्तावित है कि कंपनी की मौजूदा शेयर पूंजी को शून्य कर दिया जाएगा और कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों यानी बीएसई और एनएसई से हटा दिया जाएगा।” सिंटेक्स की लेनदारों की समिति (सीओसी) ने सर्वसम्मति से आरआईएल और एसीआरई द्वारा समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया।
रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी
रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा
CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज
भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
