परकोटेवासियों के धरने पर पहुंचे भाजपा के दो बड़े नेता

भरतपुर 

कच्चे परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे क्रमिक धरने के आठवें दिन भाजपा के दो बड़े नेता पूर्व विधायक विजय बंसल और पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी पहुंचे और इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की। आज इस धरने पर नीम  दरवाजे से लेकर अनाह गेट दरवाजे तक के परकोटेवासी पहुंचे

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार में कच्चे परकोटे की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी की गई लेकिन कांग्रेस की सरकार शहर के परकोटे के पट्टे देने की गाइडलाइन जारी नहीं कर रही है। जिसके कारण मापदण्ड पूरा करने वाले कच्चे परकोटे के लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

विजय बंसल ने कहा कि या तो कांग्रेस सरकार समय रहते गाइड लाइन जारी करके पट्टे जारी कर दे अन्यथा भाजपा सरकार इन परकोटे वालों के पट्टे जारी करेगी। उन्होंने आगे कहा कि उक्त प्रकरण को राजस्थान विधानसभा में भाजपा के विधायकों से उठवाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब प्रशासन शहरों के सग अभियान में गैर कानूनी रूप से लोगों को पट्टे जारी कराए  जा रहे हैं तो मानक पूरा करने वाले पट्टेधारियों को पट्टे जारी क्यों नहीं किए जा रहे हैं। इस भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय मंत्री से पूछा कि पिछले दिनों की गई प्रेस वार्ता में परकोटे के पट्टों के बारे में क्यों नहीं बोला गया। अगर पट्टा देना चाहते हैं तो धरना स्थल पर आकर मंत्री को अपनी भावना प्रकट करनी चाहिए। उन्होंने इस धरने का समर्थन किया।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि संघर्ष समिति लम्बे समय से परकोटे के पट्टे देने के लिए संघर्ष कर रही है। स्थानीय स्वयंभू विकास पुरुष जन प्रतिनिधि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की खातिर परकोटे पर बसे 2000 परिवारों को पट्टे जारी नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने संघर्ष समिति के आन्दोलन को समर्थन देते हुए घोषणा की कि इस आन्दोलन में कन्धे से कन्धा मिलाकर संघर्ष करूंगा।

बसपा नेता एवं पार्षद मोती सिंह ने कहा कि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के निर्देशानुसार बसपा का इस आन्दोलन को पूर्ण समर्थन है। बसपा आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाली रैली में संघर्ष समिति का साथ देगी। उन्होंने अपना समर्थन पत्र जिला प्रभारी होने के नाते संघर्ष समिति को जारी किया।

जिला व्यापार महासंघ के जिला मंत्री नरेन्द्र गोयल ने संघर्ष समिति को व्यापार संघ की ओर से अपना सम्पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि परकोटे वालों की यह जायज मांग है शासन प्रशासन को इन गरीब मजदूरों को पट्टे दिलाने चाहिए। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट भरतपुर के जिला प्रभारी बीरी सिंह कुंतल ने अपनी संस्था की ओर से संघर्ष समिति को समर्थन पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि हम गरीबों के साथ हैं इनको पट्टे मिलने चाहिए।

नगर निगम के पार्षद श्याम सुन्दर गौड, शैलेष पाराशर, किशोर सैनी, दीपक मुदगल, नरेश जाटव, शिवानी दायमा, रूपेन्द्र सोगरवाल, सुरेशचंद धर्मपुरा, तेजवीर सिंह मीना, किशनपाल सिंह, पप्पू राना, वीरमती आदि ने धरने को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति की मांगों का समर्थन किया और कहा कि जब नगर निगम बोर्ड द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव कर दिया गया तो राज्य सरकार द्वारा पट्टों की गाइड लाइन क्यों नहीं जारी की जा रही है। सभी ने आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने की घोषणा की।

आठवें दिन के धरने को पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, केप्टेन प्रताप सिंह, किसान नेता यदुनाथ सिंह दारापुरिया, राजवीर सिंह चौधरी, मंगल सिंह, उप संयोजक श्रीराम चंदेला आदि ने सम्बोधित किया। धरने में श्रीकृष्ण कश्यप, विजय सिंह, प्रहलाद गुप्ता, समन्दर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, गोपीकांत शर्मा, मिश्री लाल, किशन लाल, नरेश शर्मा, मदनलाल शर्मा, बाबू सिंह, रमनलाल, जगदीश सिंह, निहाल सिंह, कालू सिंह, लक्ष्मन सिंह, सियाराम गूर्जर, हेमराज शर्मा, निर्भय सिंह, श्रीमान रजनीश सिंह, अमरजीत कौर, दीपेन्द्र शर्मा, इन्द्रावती, राजेन्द्र सिंह सोना पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा शाहजहां नत्थी सिंह फौजदार, अर्जुन सिंह, रामू चुरारी, बदन सिंह, पूरन सिंह, प्रेम सिंह दारापुरिया, रमेश यादव, दिनेश शर्मा, बाबूलाल निमेष सहित सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष मौजूद रहे। अन्त में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगराम धाकड़ ने आगामी नौवें दिन शुक्रवार के धरने के लिए अनाह गेट से कुम्हेर गेट के परकोटे वासियों द्वारा दिये जाने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन उप संयोजक श्रीराम चंदेला ने किया।

गुरुग्राम में भयानक हादसा:  ट्रक से टकराई कार, 5 की मौत

हिन्दू विरोधी किताब बांटने पर भीलवाड़ा में बवाल

बैंक ऑफ बड़ौदा में 175 करोड़ का लोन घोटाला, कोयला कारोबारी ने लगाई चपत

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश