भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की ओर से व्यापारियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर 8 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5बजे तक अग्रवाल धर्मशाला खिरनी घाट पर फूड लाइसेंस बनवाने के लिए एक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में कोई भी व्यापारी अपना फूड लाइसेंस बनवा सकता है।
फूड लाइसेंस बनवाने का शिविर लगवाने का फैसला शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल के साथ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के ऑफिस में व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ हुई एक मीटिंग में चर्चा के बाद किया गया। मीटिंग का मुख्य विषय खाद्य पदार्थों को बेचने वाले व बनाने वाले सभी व्यापारियों को अपने अपने फूड लाइसेंस बनवाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
इनको बनवाना होगा लाइसेंस
मीटिंग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि किराना, कैटरिंग, हलवाई, दुग्ध विक्रेता, दूधिया, चाट या फल सब्जी की ठेल लगाने वाले हों, रेस्टोरेंट, कैमिस्ट, अनाज इत्यादि सभी खाद्य पदार्थ बनाने वाले, बेचने वाले और भंडारण करने वालों को फूड लाइसेंस बनवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अब शीघ्र ही शुद्ध के लिए युद्ध आभियान शुरू किया जाएगा। अगर किसी के पास लाइसेंस नहीं मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इतनी लगेगी लाइसेंस की फीस
गोयल ने बताया कि सभी ठेली वाले, दूधिया या छोटे व्यापारी के लाइसेंस की फीस 100/~प्रतिवर्ष है। इसी प्रकार प्रत्येक खाद्य पदार्थ व्यापार से जुड़े व्यापारी की अलग अलग स्लैब के अनुसार अलग-अलग लाइसेंस फीस है।
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि मीटिंग में महासंध के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, महामंत्री नरेंद्र गोयल, मोहनलाल मित्तल, जयप्रकाश बजाज, भगवान दास बंसल, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष खण्डेलवाल, अनिल, पन्ना हलवाई, जितेन्द्र ( जीतू), अनिल कुमार मित्तल, अनिल तेहरा, दिलीप खण्डेलवाल, सतीश अग्रवाल इत्यादि व्यापारी मौजूद रहे।
भरतपुर में ममता शर्मसार: फल के ठेले पर एक मासूम को छोड़ कर फुर्र हो गई महिला
UP में PM मोदी की वर्चुअल सभा: बोले; अब इस चुनाव में हिस्ट्रीशीटर्स बन जाएंगे ‘हिस्ट्री’ की बात
Sand-mining Case: पंजाब CM चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ED ने किया गिरफ्तार
कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल
बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना
February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट
Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा
हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
