दो जनवरी को सचिन पायलट करेंगे ‘जयपुर क्रिकेट लीग’ का उद्घाटन

जयपुर 

स्वाधीन फाउण्डेशन के तत्वावधान में जयपुर में होने वाले क्रिकेट का महाकुंभ ‘जयपुर क्रिकेट लीग’ (JCL -2022) का उद्घाटन दो जनवरी रविवार को सुबह 11.30 बजे के एल सैनी स्टेडियम, मानसरोवर में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे।

फाउंडेशन के प्रवक्ता किशोर शर्मा के अनुसार उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री महेश जोशी करेंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। जयपुर शहर के 10 क्रिकेट ग्राउंड्स पर होने वाली इस प्रतियोगिता में 350 लीग मैच होंगे तथा प्रत्येक टीम को दो मैच खेलने का मौका मिलेगा।

स्वाधीन फाउण्डेशन के सचिव मोहम्मद इकबाल ने बताया कि जयपुर के इतिहास में पहली बार इस तरह की क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही है। जयपुर की 10 विधानसभा के 250 वार्ड की टीम के खिलाड़ी मैच खेलेंगे।  

उद्धघाटन कार्यक्रम में सीआरपीएफ का बैंड वादन से आंगतुकों का स्वागत किया जाएगा। सभी 250 टीमें अपने फ्लैग सहित मार्च पास्ट करेंगी। इसके पश्चात टॉस कर एक मैच कराया जाएगा। मैच दस ओवर के होंगे और फाइनल मैच बीस ओवर के होंगे।

विजेता टीम को मिलेंगे एक लाख
जयपुर क्रिकेट लीग की विजेता टीम को एक लाख रुपए की नकद राशि तथा ट्राफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए की नकद राशि तथा ट्राफी दी जाएगी। मैन ऑफ दी सीरिज का अवार्ड 21 हजार रुपए का होगा। इसके अतिरिक्त बेस्ट फील्टर बेस्ट बॉलर तथा बेस्ट बैट्समेन का अवार्ड भी दिया जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?