दौसा में सड़क हादसे: दो युवकों की मौत

दौसा 

दौसा जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक घायल हो गया। इनमें एक हादसा महुवा थाना क्षेत्र में और दूसरा दौसा सदर थाना इलाके में हुआ।

महुवा थाना क्षेत्र में हिंडौन रोड पर सांथा मोड़ के पास हादसे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में उतर गई। इससे अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने के खोहरा मलावली गांव निवासी बाइक चालक शेरसिंह मीणा (24) व उसका साथी गौरव मीणा निवासी सिरस वैर भरतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को महुवा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान  शेरसिंह मीणा की मौत हो गई। जबकि घायल गौरव मीणा को दौसा रेफर कर दिया गया।

दौसा सदर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर भांडारेज बंध के पास  हुए दूसरे हादसे में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे की पुलिया के नीचे ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक नवदीप शर्मा (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक कार में भी काफी नुकसान हुआ।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?