बहुमत होते हुए भी वसुंधरा राजे के गढ़ बारां में हारी भाजपा, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सांसद दुष्यंत के निवास पर किया पथराव, तोड़फोड़

बारां 

पूर्व मुख़्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के गढ़ बारां में पार्टी बहुमत होते हुए भी जिला परिषद के जिला प्रमुख का चुनाव हार गई गुटबाजी भी खुलकर सामने सामने आ गई। गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत के निवास पर पथराव किया और तोड़फोड़ कर दी नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था कि वसुंधरा खेमे के इशारे पर पार्टी बहुमत होते हुए भी जिला प्रमुख का चुनाव हार गई बारां में पहले से ही उलटफेर की संभावना जताई जा रही थी।

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे के गढ़ बारां में पार्टी का बहुमत होते हुए भी कांग्रेस गोपालन एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया को जिला प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गईउर्मिला जैन भाया को 13 वोट मिले जबकि भाजपा की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा को 12 वोट ही मिले बारां में 25 जिला परिषद सदस्यों में से कांग्रेस के 12 और बीजेपी के 13 सदस्य थे। बीजेपी के एक जिला परिषद सदस्य ने कांग्रेस के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की।

इस पर क्रॉसवोटिंग से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारां-झालावाड़ सांसद के घर पर पथराव किया और तोड़फोड़ की सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे थे इन लोगों ने सांसद कार्यालय पर ही खड़ी हुई एक लग्जरी गाड़ी के भी कांच फोड़ दिए काफी देर तक सांसद कार्यालय के बाहर हंगामा चलता रहा वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के खिलाफ नारेबाजी भी की

इस दौरान वहां मौजूद कुछ वरिष्ठ भाजपा नेता पीछे के दरवाजे से पैदल दौड़ लगाते नजर आए तो कई नेता अंदर कमरों में बंद रहे। बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और इन सभी लोगों को वहां से खदेड़ाउनका आरोप था कि राजे खेमे के इशारे पर एक सदस्य ने क्रॉस वोटिंग की जिससे भाजपा हार गई और कांग्रेस का जिला प्रमुख बन गया

निर्वाचित सदस्यों को प्रताप सिंह सिंघवी बस में लेकर आए थे
जिला परिषद का मतदान करने भाजपा के प्रत्याशियों को छबड़ा के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी बस में लेकर आए थे और सभी ने पीपीई किट पहना हुआ था इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने मत भी डाल दिया, लेकिन इसके बावजूद एक सदस्य ने क्रॉस वोट किया है भाजपा के बड़े नेता इन सभी सदस्यों की घेराबंदी में जुटे हुए थे इसके बावजूद भी वे अपने सदस्यों को एकजुट नहीं रख पाए

इलाके में आए तो  करेंगे विरोध
नाराज कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अब यह तीनों नेता राजे, दुष्यंत और सिंघवी अगर वोट मांगने उनके एरिया में आएंगे तो जमकर विरोध करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पहले नगर पालिका और परिषद के चुनाव में भी बारां जिले के प्रत्याशियों को बेच दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्यंत सिंह और प्रमोद जैन भाया मिले हुए हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?