जयपुर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पुरानी पेंशन के लिए भटक रहे राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मियों ने राजस्थान सरकार की उस पुनर्विचार याचिका को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दी है जो राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की खंडपीठ में करीब ढाई साल से लंबित चल रही है। इस मामले में समायोजित शिक्षाकर्मियों द्वारा सुप्रीमकोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है। उम्मीद है कि शरद कालीन अवकाश के पश्चात जनवरी 2022 के मध्य तक यह SLP (विशेष अनुमति याचिका) लिस्टेड हो जाएगी।
आपको बता दें कि समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान और राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी अजमेर द्वारा अनुदानित संस्थाओं से राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में वर्ष 2011 में समायोजन के पश्चात 2004 के पूर्व की नियुक्ति को आधार बनाकर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में पुरानी पेंशन को लेकर परिवाद दायर किया गया था जिस पर उच्च न्यायालय जोधपुर ने 01 फरवरी 2018 को राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के पक्ष में निर्णय दिया। लेकिन राजस्थान सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर इस फैसलों को चुनौती दे दी। पर सुप्रीमकोर्ट ने भी इस विशेष अनुमति याचिका यह मानकर खारिज कर दिया कि हाईकोर्ट का समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के पक्ष में दिया गया निर्णय सही है।
पुरानी पेंशन देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खाने के बाद भी राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट जोधपुर में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी। इस पर जो निर्णय तीन माह में लिया जाना था उसमें दो साल छ: महीने का समय लग गए। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया ने कहा कि फैसले को रिकोल करना अन्याय पूर्ण तथा विधि विरुद्ध है।
बुगालिया ने बताया कि राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान और राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी अजमेर विधि विशेषज्ञों से वार्ता तथा विचार विमर्श कर सभी 6 दावेदारों को राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी वेलफेयर सोसायटी अजमेर के अधीन एक मंच पर लेकर अब उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर कर दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कि जनवरी 2022 में हमारी याचिका लिस्टेड हो जाएगी तथा न्यायालय हमारे पक्ष में निर्णय देकर सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करेगा।
प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन वरिष्ठ अभिभाषक गण के निरंतर संपर्क में हैं तथा सभी साथियों की संघर्ष के बल पर अच्छे परिणाम आएंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा