नई दिल्ली
भारत में कोरोना के नए Omicron वैरिएंट ने दस्तक दे दी है और कर्नाटक में इससे दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। 66 साल के जो बुजुर्ग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं वो साउथ अफ्रीका से दुबई होते हुए भारत लौटे हैं और 20 नवंबर को एयरपोर्ट से उनका सैंपल लिया गया था। वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
बेंगलुरु महानगर पालिका की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने निगेटिव रिपोर्ट के साथ साउथ अफ्रीका से भारत की यात्रा की थी। भारत लौटने के बाद जब उन्होंने होटल में चेक इन किया तो वहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद 22 नवंबर को फिर से उनका कोविड सैंपल लिया गया और उसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। हालांकि इस दौरान उस बुजुर्ग ने निजी लैब में फिर से कोरोना की जांच कराई जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इसके बाद 27 नवंबर को उन्होंने रात के 12 बजकर 34 मिनट पर होटल से चेकआउट किया और दुबई जाने के लिए कैब लेकर वो एयरपोर्ट पहुंच थे। उनके संपर्क में आने वाले सभी 240 लोगों को सैंपल लेकर उसकी जांच की गई लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ओमिक्रॉन से पॉजिटिव हुए 46 साल के दूसरे मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
बेंगलुरु महानगरपालिका की रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स को 21 नवंबर को फीवर और बदन में दर्द होने लगा जिसके बाद उसने अस्पताल जाकर अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद 22 नवंबर को वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया।उसके सैंपल को भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।
अब तक 29 देशों में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज
बता दें कि अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी।
एक महीने से कोरोना के नए मामलों में कमी, लेकिन राजस्थान में बढ़ रहे
वहीं देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देश में बीते एक महीने से कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। उन्होंने कहा, अब सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं जोकि देश के कुल संक्रमित मामलों का 55 फीसदी है।
राजस्थान में गुरुवार को 21 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 213 पहुंच गई है। प्रदेश में कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में बुधवार को भी 21 मरीज मिले थे। सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में दो, अलवर में एक, बाड़मेर में एक, बीकानेर में चार, चूरू में एक, जोधपुर में एक, कोटा में एक, उदयपुर में दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 203 थी जो गुरुवार को बढ़कर 213 पहुंच गई है। गुरुवार को 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 114 और अजमेर में 25 रही। प्रदेश में अब तक कोरोना से 8,955 मौतें हो चुकी हैं और 9,54,827 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 9,45,659 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
