जयपुर
बुधवार शाम, राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए, जबकि पाँच अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
जयपुर में बड़ा चेहरा बदला
सबसे अहम बदलाव राजधानी जयपुर में हुआ, जहां 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। मित्तल अपनी सख्त कार्यशैली और व्यवहारिक रवैये के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे कई जिलों में सुपरिंटेंडेंट और आईजी के रूप में प्रभावशाली भूमिका निभा चुके हैं। जयपुर जैसी चुनौतीपूर्ण पोस्ट पर नियुक्ति के बाद अब उनसे राजधानी की कानून-व्यवस्था में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है।
गहलोत सरकार के समय जयपुर के पुलिस कमिश्नर रहे बीजू जॉर्ज जोसेफ को इस पद से हटाकर एडीजी (कार्मिक विभाग) बनाया गया है। वहीं भजनलाल सरकार ने संकेत दिया है कि अब राजधानी की सुरक्षा, ट्रैफिक, साइबर और विशेष अभियानों को लेकर एक नई संरचना लागू की जाएगी।
एसीबी और एटीएस में सख्त तैनाती
राज्य सरकार ने आईपीएस गोविंद गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का नया महानिदेशक बनाया है।
साथ ही 2007 बैच के आईपीएस सत्येंद्र कुमार को एसीबी आईजी, और डॉ. रामेश्वर सिंह को डीआईजी एसीबी प्रथम नियुक्त किया गया है।
दोनों अफसरों को सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों को और तेज़ करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं आईपीएस दिनेश एमएन, जो पहले भी एटीएस और एसओजी में अपने काम के लिए चर्चित रहे हैं, को अब एटीएस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बनाया गया है।
‘स्पेशल ऑपरेशन DG’ का नया पद बना
सरकार ने पहली बार विशेष अभियानों (Special Operations) के लिए नया डीजी पद बनाया है।
इस पर आईपीएस आनंद श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। यह संकेत है कि आने वाले दिनों में आतंकवाद, साइबर अपराध और संगठित अपराध से निपटने के लिए स्वतंत्र इकाइयों को और सशक्त किया जाएगा।


वरिष्ठ अधिकारियों में व्यापक फेरबदल
अन्य प्रमुख नियुक्तियों में –
संजय कुमार अग्रवाल को डीजी, कानून-व्यवस्था
अनिल पालीवाल को डीजी, प्रशिक्षण व ट्रैफिक
अशोक कुमार राठौड़ को डीजी, जेल विभाग
मालिनी अग्रवाल को डीजी, गृह रक्षा
राहुल प्रकाश को विशेष आयुक्त (ऑपरेशन), जयपुर कमिश्नरेट
विजय कुमार सिंह को एडीजी, साइबर क्राइम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
कुल मिलाकर दो डीजी, 15 एडीजी, चार आईजी और पाँच डीआईजी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है। तीन अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
राज्य में पिछले दो महीनों में यह दूसरा बड़ा फेरबदल है। पहले भी 60 से अधिक आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे, लेकिन इस बार फेरबदल का दायरा और असर दोनों ज़्यादा गहरा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’

नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें