अलीगढ़
उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) से इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। इश्क के फेर में एक मां ने अपने महज़ 11 महीने के बच्चे को यूं ही रोता-बिलखता छोड़ दिया और किरायेदार के साथ फरार हो गई। मां के बिना बिलखते उस मासूम की हालत इतनी बिगड़ी कि उसने इलाज के दौरान 12 दिन बाद दम तोड़ दिया। अब अपने उजड़े घर और खोए हुए बेटे को लेकर युवक SSP ऑफिस के चक्कर काट रहा है और पत्नी की तलाश की गुहार लगा रहा है।
पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के हेमंत नगर का है। यहां रहने वाला शिवकुमार अपने परिजनों के साथ मंगलवार को SSP ऑफिस पहुंचा। उसकी आंखों में आंसू थे और हाथ में अपनी फरार पत्नी की तस्वीरें। शिवकुमार ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसकी पत्नी बीते 27 जून को घर छोड़कर किरायेदार राहुल के साथ फरार हो गई। दिल दहला देने वाली बात ये रही कि महिला ने अपने 11 महीने के मासूम बेटे को घर में अकेला छोड़ दिया। शिवकुमार ने कहा, “मेरे बच्चे की मां चली गई। वो लगातार मां को ढूंढता रहा, रोता रहा। सदमे में वो बीमार पड़ गया और 12 दिन बाद मर गया।”
किरायेदार ही बना घर उजाड़ने वाला
शिवकुमार के घर के निचले हिस्से में अलीगढ़ के ही लोधा थाना क्षेत्र का रहने वाला राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए पर रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी की राहुल से नज़दीकियां बढ़ गईं। पति शिवकुमार ने बताया, “पहले तो हम लोगों ने खुद ही बहुत तलाश की। रिश्तेदारों, आसपास के इलाकों में पता किया। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तब मजबूरी में SSP ऑफिस आना पड़ा।”
राहुल की पत्नी ने भी खोला राज
इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब राहुल की पत्नी भी SSP ऑफिस पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि उसके पति राहुल के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। और इसी चक्कर में उसने शिवकुमार की पत्नी को भी अपने जाल में फंसा लिया और लेकर फरार हो गया। महिला ने कहा, “मेरे पति की वजह से मेरा घर भी टूटने की कगार पर है। अब वो उस औरत को लेकर पता नहीं कहां चला गया।”
SSP ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिए हैं कि दोनों को जल्द से जल्द तलाश कर विधिक कार्रवाई की जाए। पुलिस अब मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी है।
अलीगढ़ के इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक तरफ मां की बेवफाई और दूसरी तरफ मासूम की मौत की कहानी सुन हर कोई सन्न है। मोहब्बत की इस अंधी दौड़ ने एक नन्हीं सी जान छीन ली और दो परिवार बर्बाद कर दिए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
