नई दिल्ली
युवाओं को 21वीं सदी के अनुरूप डिजिटल और रोजगारोन्मुख कौशलों से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट केशव का संचालन शुरू किया गया। यह परियोजना जापान की अस्ति कॉरपोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी अस्ति इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एशियाई आर्थिक समन्वय एवं सामाजिक विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत चलाई गई।
परियोजना की औपचारिक शुरुआत खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने की। उन्होंने प्रोजेक्ट केशव को एक दूरदर्शी और समयानुकूल योजना बताते हुए इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और स्किल इंडिया मिशन की भावना के अनुरूप तैयार इस परियोजना के माध्यम से अब तक 5,000 से अधिक युवाओं ने विभिन्न डिजिटल पाठ्यक्रमों में नामांकन किया। इनमें शहरी, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के प्रतिभागी शामिल हैं। परियोजना के सफल संचालन का परिणाम यह रहा कि 90 प्रतिशत से अधिक प्रतिभागियों ने न केवल प्रशिक्षण पूर्ण किया, बल्कि प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किए।
अस्ति इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह परियोजना केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रही। स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के सहयोग से कौशल विकास कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनसे 2,000 से अधिक युवा लाभान्वित हुए। प्रोजेक्ट के अंतर्गत केवल तकनीकी प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि 500 से अधिक युवाओं को व्यक्तिगत करियर काउंसलिंग भी प्रदान की गई, जिससे उन्हें अपने भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिली।
एशियाई आर्थिक समन्वय एवं सामाजिक विकास परिषद् के महासचिव डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि परियोजना की सफलता में 40 से अधिक विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। साथ ही, देवालय ईलर्न प्राइवेट लिमिटेड एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन इकनोमिक अफेयर्स जैसी संस्थाओं ने शिक्षण सामग्री, तकनीकी प्लेटफॉर्म और प्रशिक्षण संसाधनों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इकनोमिक अफेयर्स के अध्यक्ष सीए अभिषेक जैन ने कहा कि प्रोजेक्ट केशव एक ऐसा उदाहरण है, जिसमें कॉर्पोरेट, अकादमिक, सामाजिक एवं तकनीकी संस्थाओं का समन्वय देखने को मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल भविष्य में युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मार्गदर्शक सिद्ध होगी। 19 जुलाई को Constitution Club, New Delhi में कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी द्वारा लाभार्थी युवाओं को बड़े आयोजन में सर्टिफिकेट दिए जाएँगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
