नई दिल्ली
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के हजारों कर्मचारियों के लिए वो सपना, जो बरसों से सिर्फ़ फाइलों और यूनियन की मांगों में ज़िंदा था, अब हक़ीक़त बन गया है। केंद्र सरकार ने लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) स्कीम में बड़ा बदलाव करते हुए रेलवे कर्मचारियों (Railway employees) को ऐसा तोहफा दिया है, जिसने छुट्टियों के मायने ही बदल दिए हैं।
अब रेलकर्मी और उनके परिवार वंदे भारत, तेजस, हमसफर और दूरंतो जैसी तेज, मॉडर्न और लग्ज़री ट्रेनों में सफर कर सकेंगे—सरकारी खर्चे पर। जहां पहले ये सुविधा सिर्फ राजधानी और शताब्दी जैसी गिनी-चुनी ट्रेनों तक सीमित थी, अब नई लिस्ट में वो ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनकी सवारी आमतौर पर VIP ट्रीटमेंट मानी जाती है।
रेलवे यूनियनों की ये मांग वर्षों से लंबित थी, लेकिन अब मंज़ूरी मिलने के बाद रेलकर्मियों की छुट्टियां सिर्फ़ आरामदेह नहीं, बल्कि रफ्तार से भरपूर होंगी।
सरकार ने पात्रता के आधार पर बुकिंग क्लास भी तय की है
- लेवल 12 और उससे ऊपर: एग्जीक्यूटिव चेयर कार
- लेवल 6 से 11: एसी 2-टियर
- लेवल 5 व नीचे: एसी 3-टियर
इस फैसले का मकसद साफ है—रेल कर्मचारियों को वही सम्मान और सुविधा देना, जो वो दिन-रात सिस्टम को चलाकर डिज़र्व करते हैं। अब वो भी अपने परिवार के साथ देश के कोनों तक तेज, साफ-सुथरी और तकनीक से लैस ट्रेनों में घूम सकेंगे। रेलवे यूनियन ने इसे “रेल कर्मचारियों की छुट्टियों में आई ऐतिहासिक क्रांति” बताया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत: बिना आवेदन सीधे मिलेगा CGHS कार्ड, सरकार ने बदले नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें