चूरू
चूरू (Churu) जिले के रतनगढ़ (Ratangarh) थाना इलाके में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों रिश्ते में भी बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत के बाद पूरा मंजर इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी हाईवे पर पलट गया। हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी 50 वर्षीय अरुण सोनी, उनके मौसेरे भाई 32 वर्षीय पंकज सोनी और 35 वर्षीय डिंपल सोनी सरदारशहर में अपने घर लौट रहे थे। तीनों रतनगढ़ में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर निकले थे, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित होगा। लधासर गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही परिवारजनों को हादसे की खबर मिली, अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
हादसे के बाद मातम, गमगीन हुआ पूरा शहर
हादसे की खबर से पूरा शहर शोक में डूब गया है। तीनों मृतक रिश्ते में भाई थे और पूरे परिवार का सहारा थे। अरुण सोनी की गिनती ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों में होती थी, उनकी अचानक मौत से नगर पालिका में भी शोक का माहौल है।
पुलिस कर रही जांच, घर में छाया मातम
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है, वहीं तीनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा पूरे शहर के लिए एक गहरी टीस छोड़ गया है। जो परिवार मांगलिक कार्य की खुशियों से भरा था, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
➡ ऐसे हादसे हमारे जीवन की नश्वरता का अहसास कराते हैं। सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति सतर्क रहना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही ऐसे हादसों से बचाव का एकमात्र तरीका है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें