जालोर
राजस्थान (Rajasthan) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़े RAS अधिकारी को रंगे हाथों पकड़कर सनसनी फैला दी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में ACB ने जालोर (Jalore) के अल्पसंख्यक कल्याण जिला अधिकारी ललित कुमार खत्री को घूस की मोटी रकम के साथ धर दबोचा।
ACB ने ऐसे बिछाया ‘ट्रैप’, सरकारी गाड़ी से मिली नकदी
बाड़मेर ACB टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि RAS अधिकारी ललित कुमार खत्री, जो बाड़मेर, जालोर और सिरोही के अतिरिक्त चार्ज पर तैनात हैं, ठेकेदारों के बिल पास करने के एवज में रिश्वत वसूल रहे हैं। ACB ने बाड़मेर-बालोतरा हाईवे के सरणू टोल प्लाजा पर जाल बिछाया और जैसे ही खत्री अपनी सरकारी गाड़ी से जालोर रवाना हुए, टीम ने उन्हें धर लिया।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो…
🔹 वाहन की डिक्की से – ₹50,000 नकद बरामद
🔹 RAS अधिकारी की जैकेट से – ₹23,800 निकले
ACB के अधिकारियों ने जब ललित कुमार खत्री से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद ACB ने उन्हें हिरासत में ले लिया और रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया।
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। RAS अधिकारी बाड़मेर में रिश्वत की मोटी रकम वसूलने के बाद जालोर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन ACB के शिकंजे से बच नहीं पाए।
अब आगे क्या होगा?
➡️ ACB टीम RAS अधिकारी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी करेगी
➡️ आरोपी के बैंक अकाउंट्स और प्रॉपर्टी की जांच होगी
➡️ यह पता लगाया जाएगा कि इससे पहले कितनी बार घूस ली गई
➡️ बड़े अधिकारियों की मिलीभगत की जांच होगी
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
खूनी खेल: मंदिर की ज़मीन के विवाद में गोलियों की बौछार, एक की मौत, दो गंभीर
PNB में घोटाला! ग्राहकों के खातों से 90 लाख गायब, क्लर्क फरार?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें