भरतपुर
‘समृद्ध भारत अभियान’ (Samridh Bharat Abhiyan) द्वारा श्री कृष्ण सुदर्शन ऊर्जा निवाई (टोंक) के चेयरमैन अजय सांधी के सहयोग से 101 गरीब और बेसहारा महिलाओं को स्वास्थ्य मंदिर परिसर में कम्बल वितरित किये। कम्बलों का विवरण भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी वेद प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी वेद प्रकाश ने गरीबों की सेवा को ईश्वर सेवा से अधिक महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि हम सबको अपनी आय का कुछ भाग गरीबों के कल्याण के कार्यों पर व्यप करना चाहिए। गरीबों की सेवा बस्त्रदान, बीमारों का उपचार, विद्यादान अथवा अन्य किसी रूप में हो सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ समृद्ध व्यक्ति गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर उनकी सेवा करते हैं। उन्होंने कम्बल प्राप्त करने वाली महिलाओं से आग्रह किया कि वे राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास व गरीब कल्याण की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त करें। निदेशक सीताराम गुप्ता और भामाशाह ने शहर के जरूरतमंद तथा घुमंतु परिवार, झुग्गी झोपड़ी एव जंगल में रहने वाले लोगों को कम्बल, गर्म वस्त्र उपलब्ध कराकर नेक कार्य किया है।
प्रारंभ में स्वास्थ्य मंदिर के डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल में स्वास्थ्य मंदिर में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बताया कि गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के सिलाई एवं अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कुम्हेर के महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेन्द्र अवस्थी ने समृद्ध भारत अभियान संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला तथा उद्योगपति अजय सांघी द्वारा कम्बल वितरण के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंदिर के पदाधिकारी, विष्णु मित्तल आदि उपास्थित थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जयपुर में फिर फैली दहशत, 75 सिलेंडर से भरे CNG गैस ट्रक में लगी आग
Income Tax Raid: जंगल में खड़ी कार से 52 KG गोल्ड और 15 करोड़ कैश बरामद
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
