वैर
पानी के मुद्दे को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे नेताओं का अभिनंदन करने के लिये शनिवार को सुबह ग्यारह बजे ग्राम रायपुर में भव्य सम्मान समारोह और किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रायपुर ने बताया कि कार्यक्रम भाकियू द्वारा आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर और डीग जिलों में पानी और रोजगार की समस्या के समाधान के लिये समाजवादी विचारक और पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और उनके निकटतम सहयोगी तथा पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट तथा उनके अनेक साथी वर्ष 2007 से लगातार संघर्ष कर रहे हैं जिसमें कुछ सफलता भी मिली है और इआरसीपी तथा यमुना पानी का कुछ काम और लाभ भी शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम रायपुर की सम्पूर्ण बस्ती इन नेताओं का अभिनंदन करेगी। इस कार्यक्रम में आसपास के अनेक गांवों के किसान हिस्सा लेगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि तथा सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्त्ता तथा विभिन्न संगठनों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
सम्मान समारोह के दौरान कई संगीत पार्टियां भी अपनी प्रस्तुति देंगी। इस अवसर होने वाले किसान सम्मेलन में पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, किसान नेता इन्दल सिंह जाट, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, डीग के किसान नेता मोहना गुर्जर, डीग के उप प्रधान मनुदेव सिनसिनी, जगदीश गुर्जर एडवोकेट बंजी, भरतपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता गाँधीदेव, राजाराम सहित जिले के अनेक .गणमान्य लोग शामिल होंगे।
किसान सम्मेलन में सीता बांध को और विकसित करके बन्ध बारैठा पाइप लाइन स्कीम में सम्मलित करने तथा इआरसीपी – पीकेसी के प्रथम चरण में सूखी पड़ी बाणगंगा नदी, गम्भीर और रुपारेल नदी में पानी लाने तथा पांचना बांध के पानी का बंटवारा करने तथाबाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने व समझौते के मुताबिक यमुना का सम्पूर्ण पानी देने की मांग की जायेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
