कोटा
राजस्थान के कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) के पटवारी को रिश्वत लेते हुए मंगलवार रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पटवारी दो किस्त में रिश्वत के बारह हजार रुपए ले चुका था और तीसरी किस्त के तीन हजार रुपए लेते हुए उसे तहसीलदार के ऑफिस से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। ACB की टीम पटवारी से लगातार पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार किए गए पटवारी का नाम रॉकी अरोड़ा है। रॉकी अरोड़ा प्लॉट का पट्टा बनाने की एवज में 15 हजार रुपए की डिमांड की थी। इससे पहले वह किसान से 12000 रुपये की राशि दो किस्त में ले चुका था। पटवारी द्वारा लगातार परेशान किए जाने के बाद परिवादी ने उसके खिलाफ कोटा भ्रष्टाचार ब्यूरो में शिकायत की।
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने मंगलवार को आरोपी रॉकी अरोड़ा को बकाया रिश्वत राशि लेते हुए तहसीलदार कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी परिवादी से पहले 9 हजार और फिर 3 हजार ले चुका था। बाकी 3 हजार के लिए और दबाव बना रहा था। रिश्वत आरोपी रॉकी अरोड़ा से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके ठिकानों पर भी तलाशी जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
