भरतपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भरतपुर (Bharatpur) की टीम ने मंगलवार शाम को महिला थाने पर छापा मारा जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान थाने के रीडर कक्ष की अलमारी से 15 अलग-अलग बंडल में कुल 4 लाख 30 हजार कैश बरामद किया गया। सभी 15 बंडलों पर अलग-अलग अंक लिखे हुए थे। एसीबी टीम ने पुलिस क्वार्टरों से भी सवा लाख रुपए की राशि बरामद की गई।
एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि छापे की यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की। कार्रवाई के दौरान महिला थाने के रीडर कक्ष में रखी एक अलमारी की जांच की गई, जिसमें नोटों के 15 बंडल बरामद हुए हैं। इन बंडलों की कुल राशि 4 लाख 30 हजार रुपये है। इसके अलावा पुलिस क्वार्टरों में भी टीम ने सर्च के दौरान करीब सवा लाख रुपये बरामद किए हैं। थाना प्रभारी भंवर सिंह और रीडर जय सिंह से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
एएसपी अमित चौधरी ने बताया कि बंडलों पर कुछ नंबर लिखे हुए हैं। साथ में कुछ फाइल भी बरामद की हैं। नोटों के बंडलों पर लिखे नंबर संभवतया विभिन्न मुकदमों के नंबर हैं। फिलहाल, इनकी जांच की जा रही है। इतनी बड़ी राशि कहां से आई और रीडर कक्ष की अलमारी में किसने रखी, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है। पूरी जांच के बाद मेमो बनकर मुख्यालय भेजा जाएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें