जोधपुर
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का शुक्रवार देर रात जोधपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। शुक्रवार शाम के समय उन्हें सीने में तेज दर्द और घबराहट होने की शिकायत के बाद जोधपुर के नहर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनसे मिलने के लिए अस्पताल में हाईकोर्ट के जज फरजंद अली सहित कई एडवोकेट्स भी पहुंचे थे। वहीं देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को जोधपुर के कागा स्थित श्मशान घाट पर जस्टिस राजेंद्र प्रसाद सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी मूल रूप से जैतारण के रहने वाले थे। उनके पिता रामचंद्र सोनी व्यवसायी हैं और मां परमेश्वरी देवी गृहणी हैं। जस्टिस सोनी ने जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से एलएएलबी की डिग्री ली। उन्होंने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया। वे अजमेर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी रहे। पदोन्नति से पहले डूंगरपुर, सिरोही, जालोर, उदयपुर और कोटा के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रहे। उन्होंने 16 जनवरी, 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
जस्टिस सोनी ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयनित होकर आपने करियर की शुरूआत की। 2010 में नियमित जिला जज बनाने के बाद भरतपुर, जयपुर शहर, जोधपुर नाथद्वारा और उदयपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायायधीश के रूप में कार्य किया। वे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर उदयपुर और राजसमंद में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी भी रहे। जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ में रजिस्ट्रार (प्रशासन) के रूप में भी पोस्टेड रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
