कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति ने दिया 30 सितंबर तक का आल्टीमेटम | संघर्ष समिति कच्चे डण्डे के शेष रहे पट्टों को देने की कर रही है मांग

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की एक आम बैठक देहली गेट रामवाटिका में जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कच्चे डण्डे के शेष रहे पट्टों को देने में नगर निगम प्रशासन द्वारा राज्य सरकार की निर्धारित तिथि 30.09.2024 तक पट्टे नहीं दिये गये तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगामी आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।

सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी अंडमान-निकोबार की राजधानी | यहां जानिए इस खूबसूरत द्वीप समूह की रोचक जानकारी

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्धाज ने कहा कि शासन और प्रशासन पर विश्वास है कि वह 30 सितम्बर 2024 तक कच्चे डण्डे के शेष रहे 816 पट्टों को देने के वादे को निभायेगा। अगर वादा खिलाफी करते हुए निर्धारित समयावधि से पूर्व नगर निगम द्वारा गाईड लाईन जारी नहीं की जाती है तो संघर्ष समिति को गांधीवादी तरीके से सांकेतिक धरना देकर अपनी मांगों को रखा जायेगा। सांकेतिक धरनों के आयोजन से पूर्व एक बार जायज पट्टे देने में नगर निगम प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही एवं अनदेखी से माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने निगम प्रशासन पर राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करने, कच्चे डण्डे की तकनीकी एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त स्वीकृतियों को नजरअंदाज कर सक्षम स्तर से स्वीकृत तथा जमा पट्टा शुल्क की पत्रावलियों को नजरअंदाज कर लोगों को पट्टे देने से वंचित रखने का आरोप लगाया गया और कहा कि निगम प्रशासन द्वारा पत्रावलियों के निस्तारण हेतु रखी गई बोर्ड की मीटिंग को निरस्त कर आम जनता में रोष एवं आक्रोश पैदा करने का काम किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आयुक्त नगर निगम द्वारा राज्य सरकार से अलग-अलग दिनांकों से मार्गदर्शन मांगने के नाम पर पट्टे देने की पत्रावलियों को पैंडिंग रखने का एक खेल खेला गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आयुक्त नगर निगम भरतपुर की पट्टे देने की कार्यशैली में डाले गये व्यवधान एवं राज्य सरकार से शीघ्र मार्गदर्शन देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर भरतपुर,प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग जयपुर, निदेशक स्थानीय निकाय विभाग राज० जयपुर सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को समय-समय पर ज्ञापन देकर अवगत कराया गया लेकिन मांगे गये मार्गदर्शन अभी तक अप्राप्त हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए गांधीदेव एडवोकेट ने कहा कि कच्चे डण्डे वालों को एक बार मुख्यमंत्री से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये, यदि फिर भी पट्टे देने की कोई भी कार्यवाही नहीं होती है तो सभी कच्चे डण्डे वालों को एकजुट होकर महुआ मेन मंदिर से जयपुर तक तिरंगा पैदल न्याय यात्रा अपनी मुख्य मांगों को लेकर निकालने का सुझाव दिया। कर्मचारी नेता मंगल सिंह, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, गफूर खां, हाफिज खां, सरदार सत्यपाल सिंह, पार्षद रेनू गोरावर आदि ने कच्चे डण्डे वालों का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक कच्चे डण्डे वालों को पट्टे नहीं मिल जाते, आन्दोलन जारी रहेगा।

अन्त में बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि कच्चे डण्डे के पट्टे देने में नगर निगम प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही एवं अनदेखी से अवगत कराने तथा राज्य सरकार से गाईड लाइन जारी कराने, कच्चे डण्डे दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाये। तदुपरान्त पट्टे देने की कोई कार्यवाही नहीं होती है तो जिला कलैक्ट्रेट के सामने 9 दिवसीय सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन कर प्रतिदिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे एवं आगामी आन्दोलन की कार्यवाही में मांग नहीं माने जाने पर महुआ मेन मंदिर से पुनः तिरंगा न्याय यात्रा पैदल निकालने का निर्णय लिया गया। अन्त में सभी का आभार संयोजक जगराम धाकड ने व्यक्त किया। मंच संचालन श्रीराम चन्देला ने किया।

बैठक में भागमल वर्मा, दीना पंडित, कल्ला कश्यप, अमित गौरावर, श्याम सिंह श्रीवास्तव, अनवर खान, मुरारी सिंघल, देवीसिंह, नरेश शर्मा, ओमप्रकाश मिश्रा, राजकुमार महर्षि, अशोक करदम, नसीर खान, लक्ष्मन सिंह, प्रहलाद गुप्ता, जगदीश खण्डेवाल, डा० मुकेश भारतीय, राजेन्द्र शर्मा, गोपीकांत, नरेन्द्र माथुर आदि उपस्थित हुए।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी अंडमान-निकोबार की राजधानी | यहां जानिए इस खूबसूरत द्वीप समूह की रोचक जानकारी

राजस्थान में सरकार ने मकान किराया भत्ता नियमों में किया संशोधन

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ, होगा मुफ़्त इलाज | जानें इसकी खास बातें

Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें