रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी सीबीटी फेज-3 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी | RRB NTPC Phase-3 Exam 2021

RRB NTPC Phase-3 Exam 2021

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) (CBT-1) के तीसरे चरण की परीक्षा 31 जनवरी  से 12 फरवरी 2021 के बीच होगी।  परीक्षा में करीब 28 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। पहले चरण की परीक्षा में 23 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।
तीसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी और डेट और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को  यात्रा पास डाउनलोड करने के लिए 21 जनवरी को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।  फेज-3 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।

Phase-3 Exam Brief

    • परीक्षा शुरू होने की तिथि : 31 जनवरी
    • परीक्षा की आखिरी तिथि : 12 फरवरी
    •  एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि:  21 जनवरी
    • ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि: परीक्षा से चार दिन पहले




प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS