भरोसे पर भरोसा…पर नहीं मिल रहा 21 लाख निवेशकों को इंसाफ, केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘मैं कुछ करता हूं’, ऑडियो हुआ वायरल 

योगेन्द्र गुप्ता 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भरोसे पर भरोसा। भरोसे पर भरोसा। भरोसे पर भरोसा। पर नहीं मिल रहा इंसाफ। कुछ यही स्थिति उन 21 लाख निवेशकों की है जिनकी करीब 14 हजार करोड़ की जमा राशि फंसी हुई है। और उनको मिल रहे हैं सिर्फ आश्वासन। एकबार फिर एक केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में कुछ करते हैं।

मामला आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ACCSL का है। पहले तो सोसायटी संस्थापकों के कारनामों से ये निवेशक ठगे गए। और अब केन्द्र सरकार की कछुआ चाल उनको सता रही है। अदालतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, सो अलग। फिलहाल देशभर में सोसायटी की करीब आठ सौ शाखाओं पर ताले लटके हुए हैं। 19 जनवरी को इन निवेशकों को केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने आश्वस्त किया कि वे इसमें कुछ करते हैं। निवेशकों को यह भरोसा तब मिला जब एक निवेशक ने रूपाला के समक्ष जमा राशि को रिलीज करने की गुहार लगाई। इस बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें वे यह कहते हुए अपने को असहाय बता रहे हैं कि इस मामले में चार – चार एजेंसियां इन्वॉल्व हैं। फिर भी वह कुछ करते हैं जिससे निवेशकों को न्याय मिल सके। उनका कहना था कि चार – चार एजेंसियों को एक जगह करना बड़ा मुश्किल काम है। उसमें से ही रास्ता निकालने की कोशिश चल रही है। जमाकर्ताओं को पैसा मिले इसी कोशिश में लगा हूं।

23 जनवरी को रूपाला गुजरात दौरे पर हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि निवेशक उस दिन उनसे मिलकर एकबार फिर अपनी बात रख सकते हैं। निवेशकों का कहना है कि लिक्वेडेटर केवल हैल्प लाइन तक सीमित है। उसने निवेशकों को कोई राहत प्रदान नहीं की।

चार हजार कर्मचारी सड़क पर
ACCSL की देशभर में स्थित करीब आठ सौ शाखाओं में ताला लटकने से उनके करीब चार हजार कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं। उनके सामने अब रोजगार का संकट खड़ा हो गया। वे जैसे-तैसे जीवनयापन कर रहे हैं। कई परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है। सरकार ने इस ओर भी कोई गौर नहीं किया है।



 

केंद्रीय मंत्री से बातचीत का Viral Audio

साढ़े तीन लाख सलाहकारों का भी रोजगार छिना
ACCSL से उसके करीब साढ़े तीन लाख सलाहकारों की आजीविका भी चल रही थी। शाखाओं पर ताले लटक जाने से उनकी आजीविका भी छिन गई है। ये एडवायजर वो हैं जो आदर्श क्रेडिट सोसायटी के लिए निवेशक तैयार करते थे और बदले में इनको सोसायटी से कमीशन मिलता था। ये भी दूसरे काम-धंधों के लिए भटक रहे हैं।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS