जयपुर
RAS मुख्य परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी। सुप्रीम कोर्ट से परीक्षा स्थगित करने सम्बन्धी याचिका को ख़ारिज कर दिया है। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC ) ने इससे राहत की सांस ली है। इस मामले में जस्टिस केएम जोसेफ,जस्टिस ऋषिकेश रॉय की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए याचिका का निपटारा किया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RAS मुख्य परीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन अपनी निर्धारित तारीख 20 और 21 मार्च को ही होगी। याचिकाकर्ताओं की तरफ से RAS मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने सहित अन्य बातों को लेकर याचिका दायर की थी। विवादित प्रश्नों पर भी थी याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को आपत्ति थी।
एडमिट कार्ड जारी
RPSC ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 (RAS Main 2021) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा देने जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड के अलाव फोटो युक्त पहचान पत्र भी लेकर जाना जरूरी है। 988 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
हरियाणा में दर्दनाक हादसा: एक्सल में फंसी बाइक को दूर तक घसीटता ले गया ट्रक, तीन की मौत
जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’
High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास
सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज
