टीम इंडिया ने 36 रन से जीता पांचवा t20, सीरीज भी 3-2 से अपने नाम की

अहमदाबाद 

अहमदाबाद में टीम इंडिया ने पांचवा t20 match 36 रन से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन प्लेयर ऑफ द सीरीज कप्तान विराट कोहली (80) के बल्ले से निकले। वहीं रोहित (64), हार्दिक (39) और सूर्यकुमार यादव (32) ने टीम इंडिया को 224 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया । गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, मैनऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट , हार्दिक पंड्या, नटराजन ने 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड को 188 रन पर रोक दिया ।
इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा डेविड मलान ने 68 रन बनाए। बटलर ने भी 52 रन की अच्छी पारी खेली और डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े।

विराट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
सीरीज में सबसे ज्यादा रन 231 कप्तान कोहली के हैं जिसमें  उन्होंने 115 के औसत और 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कोच रवि शास्त्री ने  टी 20 वर्ल्ड कप से पहले कई युवा खिलाड़ियों का प्रयोग किया। इस सीरीज में डेब्यू कर रहे ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। वहीं गेंदबाजी में भी शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट लेकर टीम में अपनी दावेदारी रखी।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS