अहमदाबाद में टीम इंडिया ने पांचवा t20 match 36 रन से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन प्लेयर ऑफ द सीरीज कप्तान विराट कोहली (80) के बल्ले से निकले। वहीं रोहित (64), हार्दिक (39) और सूर्यकुमार यादव (32) ने टीम इंडिया को 224 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंचाया । गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, मैनऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट , हार्दिक पंड्या, नटराजन ने 1-1 विकेट लेकर इंग्लैंड को 188 रन पर रोक दिया ।
इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा डेविड मलान ने 68 रन बनाए। बटलर ने भी 52 रन की अच्छी पारी खेली और डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े।