एसआई, एएसआई के पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 1339 पदों पर भर्ती होगी। एसआई, एएसआई के पदों पर सीधी भर्ती का यह नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने जारी किया है। पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर यह भर्ती की जाएगी। यूपी पुलिस की ओर से अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। यूपी पुलिस में एसआई या एएसआई बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 1 मई, 2021 से यूपी पुलिस की वेबाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। इन पदों के लिए महिला व पुरुष दोनों अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।