देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम फाइनल, चीफ जस्टिस बोबडे ने सरकार को भेजी सिफारिश

नई दिल्ली 

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश का नाम फाइनल हो गया है मौजूदा चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश सरकार को भेज दी है। इसके अनुसार सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस एनवी रमना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे से अपने उत्तराधिकारी के तौर पर नाम भेजने को कहा था। चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे 23 अप्रेल को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद एनवी रमना शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर कामकाज देखेंगे। बोबडे के बाद एनवी रमना उच्चतम न्यायालय के सबसे वरिष्ठ जज हैं। उनका कार्यकाल 26 अगस्त, 2022 तक होगा।

एनवी रमना आंध्र प्रदेश के हैं  रहने वाले
एनवी रमना का पूरा नाम नुथालपति वेंकेट रमना है। आंध्र प्रदेश के रहने वाले रमना वर्ष 2000 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थायी जज के तौर पर चुने गए थे। फरवरी, 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति से पहले वह दिल्ली हाई कोर्ट में थे। 63 वर्षीय नुथालपति वेंकेट रमना ने 10 फरवरी, 1983 से अपने न्यायिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश से वकील के तौर पर शुरुआत की थी।

45 साल से ज्यादा का है न्यायिक अनुभव
नुथालपति वेंकेट रमना ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट, आंध्र प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल के अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की थी। उन्होंने संवैधानिक, आपराधिक और इंटर-स्टेट नदी जल बंटवारे के कानूनों का खास जानकार माना जाता है। करीब 45 साल का लंबा अनुभव रखने वाले एनवी रमना सुप्रीम कोर्ट के कई अहम फैसले सुनाने वाली संवैधानिक बेंच का हिस्सा रहे हैं।