जयपुर
राजस्थान में मंगलवार को हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सरकार के सामने उस समय बड़ी अजीब स्थति हो गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समारोह में मौजूद शिक्षकों से पूछ लिया कि क्या उन्हें तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं? और शिक्षकों ने एक स्वर में कहा; हां उन्हें पैसे देने पड़ते हैं।
गहलोत ने कहा- हम सुनते हैं कि तबादले के लिए कई बार पैसे खिलाने पड़ते हैं। पता नहीं, आप बताइए सही है या नहीं, मुझे नहीं मालूम। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बैठे शिक्षकों की तरफ से आवाज आई- हां, देने पड़ते हैं। गहलोत ने कहा, क्या यह बात सही है? पैसे देने पड़ते हैं क्या? फिर आवाज आई- हां, देने पड़ते हैं। गहलोत बोले- कमाल है। यह बहुत ही दुखदायी बात हैं कि टीचर्स पैसे देकर ट्रांसफर करवाने को लालायित रहे।
शिक्षकों से यह सुनकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यही कह पाए कि यह सच है तो दुखदायी है। जब शिक्षकों ने गहलोत से कहा कि उन्हें तबादलों के पैसे देने पड़ते हैं तो शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का चेहरा देखने लायक था। शिक्षा मंत्री के लिए अजीब स्थिति पैदा हो गई। हालांकि बाद में डोटासरा को इसकी सफाई देनी पड़ी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबादलों में पैसे देने की बात पर यही कहा कि ये बहुत दुखद स्थिति है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता के लिए तबादला नीति जरूरी है। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी शिक्षक की किसी जनप्रतिनिधि के साथ अच्छी पटती है तो ठीक वरना उसका तबादला हो जाता है।
डोटासरा बोले ‘ मेरे कार्यकाल में उनके स्टाफ ने एक चाय भी पी हो तो बता देना’
इससे पहले शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अपने संबोधन में अध्यापकों (शिक्षक ग्रेड-3) के तबादले करने की अनुमति देने और प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादले करने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। फिर सीएम का संबोधन खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने माइक थामा और सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षा मंत्री रहते उनके स्टाफ में तबादलों के लिए एक चाय भी पी हो तो बता देना।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत