जयपुर
राजस्थान में मंगलवार को हुए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सरकार के सामने उस समय बड़ी अजीब स्थति हो गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समारोह में मौजूद शिक्षकों से पूछ लिया कि क्या उन्हें तबादलों के लिए पैसे देने पड़ते हैं? और शिक्षकों ने एक स्वर में कहा; हां उन्हें पैसे देने पड़ते हैं।
गहलोत ने कहा- हम सुनते हैं कि तबादले के लिए कई बार पैसे खिलाने पड़ते हैं। पता नहीं, आप बताइए सही है या नहीं, मुझे नहीं मालूम। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में बैठे शिक्षकों की तरफ से आवाज आई- हां, देने पड़ते हैं। गहलोत ने कहा, क्या यह बात सही है? पैसे देने पड़ते हैं क्या? फिर आवाज आई- हां, देने पड़ते हैं। गहलोत बोले- कमाल है। यह बहुत ही दुखदायी बात हैं कि टीचर्स पैसे देकर ट्रांसफर करवाने को लालायित रहे।
शिक्षकों से यह सुनकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यही कह पाए कि यह सच है तो दुखदायी है। जब शिक्षकों ने गहलोत से कहा कि उन्हें तबादलों के पैसे देने पड़ते हैं तो शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा का चेहरा देखने लायक था। शिक्षा मंत्री के लिए अजीब स्थिति पैदा हो गई। हालांकि बाद में डोटासरा को इसकी सफाई देनी पड़ी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबादलों में पैसे देने की बात पर यही कहा कि ये बहुत दुखद स्थिति है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता के लिए तबादला नीति जरूरी है। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी शिक्षक की किसी जनप्रतिनिधि के साथ अच्छी पटती है तो ठीक वरना उसका तबादला हो जाता है।
डोटासरा बोले ‘ मेरे कार्यकाल में उनके स्टाफ ने एक चाय भी पी हो तो बता देना’
इससे पहले शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अपने संबोधन में अध्यापकों (शिक्षक ग्रेड-3) के तबादले करने की अनुमति देने और प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादले करने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। फिर सीएम का संबोधन खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने माइक थामा और सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके शिक्षा मंत्री रहते उनके स्टाफ में तबादलों के लिए एक चाय भी पी हो तो बता देना।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
