बीकानेर
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने रविवार को अवकाश के दिन प्रदेश की सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का इस शैक्षणिक सत्र का कलेंडर जारी कर दिया। इस सत्र में स्कूल 365 में से 213 दिन संचालित होंगे। जबकि 152 दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। विभाग द्वारा जुलाई माह करीब-करीब पूरा बीत जाने के बाद इस सत्र का कलेंडर जारी किया गया है। वहीं इस सत्र 2024-25 के लिए विद्यालयों में प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण 1 से 16 जुलाई तक संपन्न हो चुका है।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी कलेंडर के अनुसार शिक्षण सत्र 2024-25 में कुल 233 कार्य दिवस (बस्ता मुक्त दिवस सहित) रहेंगे।प्रवेशोत्सव का द्वितीय चरण 25 जुलाई से 16 अगस्त तक मनाया जाएगा। मध्यावधि अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर, 2024 तक रहेगा। जबकि शीत कालीन अवकाश 25 दिसम्बर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक रहेगा। ग्रीष्मावकाश 17 मई, 2025 से 30 जून, 2025 तक होगा। शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का द्वितीय व चतुर्थ शनिवार बस्ता मुक्त दिवस (No BAG DAY) रहेगा।
इस तारीख को शुरू होंगी परीक्षाएं
जारी कलेंडर के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रेल, 2025 से 8 मई, 2025 तक होंगी जबकि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 12 से 24 दिसम्बर, 2024 तक होगी। वहीं इस सत्र की प्रथम परीक्षा 21 से 23 अगस्त 2024 तक और द्वितीय परीक्षा 14 से 16 अक्टूबर, 2024 तक होगी। स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम 16 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे।
शिक्षक सम्मेलनों की ये होगी डेट
जारी कलेंडर के अनुसार सत्र 2024-2025 की पूरक परीक्षा आगामी सत्र 2025-26 के जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26, 01 जुलाई 2026 से प्रारंभ होगा। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 25 व 26 अक्टूबर, 2024 को होगा। वहीं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 17 व 18 जनवरी, 2025 को होगा।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने विधानसभा में समायोजित कॉलेज शिक्षकों के लिए किया ये ऐलान
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
Good News: बजट से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, EPF रेट को किया नोटिफाई | इतना मिलेगा ब्याज
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 536 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजी अभ्यर्थना
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें