8 वीं बोर्ड परीक्षा की आवेदन करने की तिथि बढ़ाई, जानिए इसकी वजह और अंतिम तारीख

बीकानेर 

8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर कर अब 15 फरवरी कर दी गई है। रविवार 31जनवरी आवेदन की लास्ट डेट थी, लेकिन इस दिन तक  में करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स  आवेदन  नहीं कर पाए थे। इस पर विभाग ने आज इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी है।

माना  जा रहा है कि स्कूलों में अवकाश के कारण आवेदन करने की सूचना बच्चों के अभिभावकों तक नहीं पहुंच पाई थी। इस कारण शनिवार तक लगभग 10.50 लाख स्टूडेंट्स ही आवेदन करा पाए थे , जबकि सोमवार सुबह तक ये संख्या बारह लाख तक पहुंच गई। अंतिम तिथि 31 जनवरी के दिन करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनके फार्म सबमिट नहीं हो पाए थे। इस कारण विभाग को  आज अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 फरवरी करनी पड़ी।

आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल राज्य के 62 हजार स्कूलों के करीब 13.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख जरूर बढ़ा दी है, लेकिन कोविड-19 के चलते आठवीं बोर्ड एग्जाम कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।

10वीं-12वीं के स्टूडेंट के लिए स्कूल फिर हुए अनलॉक, जानिए क्या हैं इसकी गाइड लाइन

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट

REET-2021 Paper Leak Scam: मंत्री सुभाष गर्ग का करीबी REET कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार, अब दूसरे करीबी बर्खास्त बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली की बारी

सरकार! अपने इस मंत्री की भी कुंडली खंगाल लीजिए, जब बोर्ड में हो रहा था घपला, तब भी यही चेयरमैन थे, अब फिर उन्हीं पर उठ रही है अंगुली