नई दिल्ली
ओडिशा के शासकीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की कुल 504 रिक्तियों के लिए अधिसूचना ओडिशा लोक सेवा आयोग ने जारी कर दी है। इन पदों के लिए 15 फरवरी से आवेदन लिए जाएंगे।
ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के लिए ये भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, opsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार 14 मार्च 2021 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के मुताबिक आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में यूजीसी नेट या ओडिशा राज्य एसईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 11 जुलाई 2009 से पहले पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए नेट/ एसईटी अनिवार्य नहीं होगा। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आयोग ने कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की है और सेवानिवृत्ति की निर्धारित आयु ही अधिकतम सीमा होगी।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS