ट्रम्प–पुतिन की मुलाक़ात से पहले ही ज़ेलेंस्की–मोदी की लंबी बातचीत | वॉशिंगटन में टेंशन, मॉस्को में मुस्कान

नई दिल्ली 

वॉशिंगटन और मॉस्को—दुनिया की राजनीति में चालें पलटने वाले दो चेहरे, ट्रम्प और पुतिन, मिलने ही वाले हैं। लेकिन उससे कुछ घंटे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की (President Vladimir Zelensky) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लंबी और गहन बातचीत की। अमेरिकी खेमे में इस अजब टाइमिंग को लेकर खुसर-फुसर तेज़ है, जबकि रूस की तरफ़ चेहरों पर साफ़ मुस्कान है। इस बातचीत ने आने वाली ट्रम्प–पुतिन (Trump–Putin) बैठक के मायने और भी पेचीदा कर दिए हैं।

OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी बातचीत “लंबी और महत्वपूर्ण” रही। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को यूक्रेनी जनता के लिए मिले समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और हाल के रूसी हमलों के बारे में विस्तार से बताया — खासकर जापोरिजिया में एक बस स्टेशन पर हुए हमले का ज़िक्र किया, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब दुनिया में युद्ध समाप्त करने की कूटनीतिक उम्मीदें दिख रही हैं, रूस सिर्फ़ अपनी आक्रामकता और हमलों को जारी रखने की मंशा दिखा रहा है।’

दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी X पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर हालात पर उनके विचार जानकर उन्हें खुशी हुई। पीएम मोदी ने भारत की स्पष्ट स्थिति दोहराई — कि संघर्ष का समाधान शीघ्र और शांतिपूर्ण होना चाहिए — और कहा कि भारत इस दिशा में हर संभव योगदान देगा।

जेलेंस्की ने बताया कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के शांति प्रयासों का समर्थन किया और यह सहमति जताई कि यूक्रेन से जुड़े किसी भी समझौते में यूक्रेन की भागीदारी अनिवार्य है। बिना उसकी सहमति के कोई भी समझौता निरर्थक होगा।

दोनों नेताओं ने रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों, खासकर रूसी तेल निर्यात पर रोक, पर भी चर्चा की, ताकि रूस की युद्ध फंडिंग की क्षमता को कम किया जा सके। जेलेंस्की ने कहा, “हर वह नेता जो रूस पर असर डाल सकता है, उसे मॉस्को को साफ़ संदेश देना चाहिए।”

वार्ता के अंत में, दोनों नेता सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्यक्तिगत मुलाकात पर सहमत हुए। साथ ही, जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया और मोदी ने भी उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात

पैसों के लालच में बेटे ने बहाया पिता का खून | उदयपुर में जमीनी सौदे के पैसे के लिए सिर कुचलकर मार डाला

अब पेंशनर्स की दवा-टेस्ट की लिमिट 50 हजार नहीं… सीधा 7 लाख तक! | जानिए किसके पास होगी रकम बढ़ाने की ताकत

पूर्व CM अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में तैनात जवान निकला पेपर लीक गैंग का मोहरा | SOG ने आधी रात दबोचा, बेटा भी हिरासत में

ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत

सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा

35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें