अब बच्चे भी कर सकेंगे UPI पेमेंट | RBI ने Junio Payments को दी मंजूरी, बिना बैंक अकाउंट के होगा ट्रांजेक्शन आसान

नई दिल्ली 

देश में डिजिटल पेमेंट का दायरा अब बच्चों और किशोरों तक भी पहुंचने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Junio Payments को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) जारी करने का इन-प्रिंसिपल एप्रूवल दे दिया है। इससे अब बच्चे और टीनेजर्स भी बिना बैंक अकाउंट के यूपीआई (UPI) के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

Junio Payments अब UPI से लिंक्ड डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस वॉलेट के जरिए नाबालिग यूजर्स किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकेंगे — ठीक वैसे ही जैसे सामान्य यूजर करते हैं।

यह सुविधा एनपीसीआई (NPCI) की UPI सर्किल इनिशिएटिव के तहत लाई जा रही है। इस इनिशिएटिव का उद्देश्य है — बच्चों और किशोरों में फाइनेंशियल लिट्रेसी और जिम्मेदार मनी मैनेजमेंट की समझ बढ़ाना।

बच्चों को मिलेगा स्मार्ट मनी का अनुभव

Junio ऐप को फिनटेक उद्यमियों अंकित गेरा और शंकर नाथ ने लॉन्च किया था। यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर बच्चों और किशोरों को पैसे के जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए प्रेरित करता है। इस ऐप से माता-पिता अपने बच्चों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, खर्च की सीमा तय कर सकते हैं और रियल-टाइम में ट्रांजेक्शन की मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।

Junio में टास्क-बेस्ड रिवॉर्ड सिस्टम भी है, जिससे बच्चे पैसे के साथ-साथ फाइनेंशियल एजुकेशन भी सीखते हैं। कंपनी के RuPay-ब्रांडेड कार्ड्स फिजिकल और वर्चुअल दोनों रूपों में उपलब्ध हैं, जिनसे ऑनलाइन, ऑफलाइन और टैप-टू-पे ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं।

अगले कुछ महीनों में नए फीचर्स

Junio Payments के को-फाउंडर अंकित गेरा के मीडिया में आए बयान के अनुसार“RBI की मंजूरी के बाद अब फोकस नेक्स्ट जनरेशन को स्मार्ट और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट के लिए तैयार करना है।”
कंपनी आने वाले महीनों में कई नए फीचर्स जोड़ने जा रही है, जिनमें शामिल हैं –

  • UPI इंटिग्रेशन,
  • सेविंग्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स,
  • ब्रांड वाउचर्स,
  • और NCMC सपोर्ट के साथ ट्रांजिट पेमेंट सिस्टम
    ताकि बच्चे बिना कैश यात्रा कर सकें और डिजिटल पेमेंट्स को आत्मसात कर सकें।

वर्तमान में Junio के 20 लाख से अधिक यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं, जिनमें अधिकांश बच्चे या किशोर हैं। यह इसके तेजी से बढ़ते प्रभाव और डिजिटल इंडिया की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल

IAS कपल की कुर्सी से बेडरूम तक जंग | ‘कैडर के लिए शादी, फिर अफेयर और प्रताड़ना’ केस दर्ज

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका, मुख्य सचिव सुधांश पंत की अचानक विदाई | नए CS के लिए बड़ा मंथन, इन नामों पर चर्चा

अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू

3 लाख की रिश्वत डील का भंडाफोड़ | ACB ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर के दलाल को पकड़ा, अधिकारी फरार

8th Pay Commission: नए साल में कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी! AICPI बढ़ोतरी से DA 60% छूने के आसार

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।