अब ऑनलाइन पासपोर्ट का सत्यापन करेगी राजस्थान पुलिस, नहीं लगाना होगा थाने का चक्कर

जयपुर 

राजस्थान  में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी हैअब आपको पासपोर्ट के सत्‍यापन के लिए थाने का चक्‍कर नहीं लगाना होगा। पुलिस ऑनलाइन आपके पासपोर्ट का सत्‍यापन करेगी।  अब एम पासपोर्ट एप से पुलिस पदाधिकारी ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन करेंगे।

अब  विदेश मंत्रालय के ‘डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इनिसिएटिव’ के तहत रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जयपुर की ओर से राजस्थान पुलिस के साथ प्रदेश में पासपोर्ट जारी करने के लिए की जाने वाली पुलिस जांच के वेरिफिकेशन को ऑनलाइन कर दिया गया है।

टीसीएस ने इसके लिए जयपुर पुलिस कमिशनरेट के 50 पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है। इसके जरिए वेरिफिकेशन प्रॉसेस को पेपरलैस बनाया जाएगा और 3-4 दिन में वेरिफिकेशन हो जाएगा। फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ जयपुरवासियों को ही मिलेगा।

राजस्थान में अब पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जयपुर से यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्दी ही पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा।

आपको बता दें  पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कई राज्यों में शुरू हो चुकी है। इससे पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम आसान होगा और आवेदन में पुलिस पेंच नहीं फंसेगा। नई व्यवस्था से आवेदक सहित पुलिस को काफी राहत मिलेगी। घंटों काम मिनटों में पूरा होकर ऑनलाइन पासपोर्ट अफसर तक पहुंच जाएगा।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?