Indian Railways के कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्‍ता साफ

नई दिल्ली 

Indian Railways के  कर्मचारियों के लिए एक खुश खबर आई है।  रेल कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्‍ता साफ हो गया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों का प्रमोशन रुका है, उन्‍हें तत्‍काल प्रमोट किया जाए। उनका नाम चुनकर विभाग को भेजा जाए ताकि उनका Promotion और Increment हो सके।

रेलवे बोर्ड ने आदेश दिए हैं कि जिनका प्रमोशन अटका है, उन्हें तत्काल प्रमोट किया जाए बोर्ड ने एक लेटर में आदेश जारी कर कहा है कि डिपार्टमेंट अपने उन  कर्मचारियों के नाम भेजे, जिनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट होना है रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों को 30 जून से पहले प्रमोशन मिल गया है, उनका 1जनवरी 2022 से इंक्रीमेंट हो जाएगा

रेलवे बोर्ड के सामने उठा था मुद्दा
रेलवे कर्मचारियों की यूनियन NFIR ने यह मुद्दा रेलवे बोर्ड के सामने उठाया था NFIR का कहना था कि जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में कई ऐसी पोस्‍ट हैं, जो प्रमोशन न होने की वजह से खाली पड़ी हैं. इससे रेलवे कर्मचारियों को फायदा नहीं मिल रहा है

एसोसिएशन के इस लेटर पर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है जिन कर्मचारियों का अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है उनके नाम जल्द भेजे जाएं उन्हें भी इसका फायदा मिल सकेगा आदेश में कहा गया है कि अगर कुछ नाम छूट गए हैं तो उसकी समीक्षा कर नाम भेजे जाएं




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?