नई दिल्ली
Indian Railways के कर्मचारियों के लिए एक खुश खबर आई है। रेल कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों का प्रमोशन रुका है, उन्हें तत्काल प्रमोट किया जाए। उनका नाम चुनकर विभाग को भेजा जाए ताकि उनका Promotion और Increment हो सके।
रेलवे बोर्ड ने आदेश दिए हैं कि जिनका प्रमोशन अटका है, उन्हें तत्काल प्रमोट किया जाए। बोर्ड ने एक लेटर में आदेश जारी कर कहा है कि डिपार्टमेंट अपने उन कर्मचारियों के नाम भेजे, जिनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट होना है। रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों को 30 जून से पहले प्रमोशन मिल गया है, उनका 1जनवरी 2022 से इंक्रीमेंट हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड के सामने उठा था मुद्दा
रेलवे कर्मचारियों की यूनियन NFIR ने यह मुद्दा रेलवे बोर्ड के सामने उठाया था। NFIR का कहना था कि जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में कई ऐसी पोस्ट हैं, जो प्रमोशन न होने की वजह से खाली पड़ी हैं. इससे रेलवे कर्मचारियों को फायदा नहीं मिल रहा है।
एसोसिएशन के इस लेटर पर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। जिन कर्मचारियों का अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है उनके नाम जल्द भेजे जाएं। उन्हें भी इसका फायदा मिल सकेगा। आदेश में कहा गया है कि अगर कुछ नाम छूट गए हैं तो उसकी समीक्षा कर नाम भेजे जाएं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS