अब हर सरकारी ऑफिस में ‘मंगल ही मंगल’, कैसे होगा, देखें यहां

लखनऊ 

अब हर सरकारी आफिस में ‘मंगल ही मंगल’! जी हां, यह सच है। और यह मंगल हो रहा है उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में। दरअसल यूपी के सरकारी विभागों में सालों से कंप्यूटर पर हिंदी फांट कृतिदेव व चांदनी का उपयोग हो रहा है। अब यूपी सरकार ने इन फोंट्स को अलविदा कह दिया है। अब इन फोंट्स की जगह यूपी के सभी विभागों में  कंप्यूटर पर हिंदी में यूनीकोड मंगल पर ही काम किया जाएगा। इस संदर्भ में यूपी के मुख्य सचिव ने सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कंप्यूटरों में मंगल फांट डाउन लोड करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के निर्देश के बाद कई विभागों ने मंगल फांट कंप्यूटरों में डाउनलोड करने शुरू भी कर दिया है।

‘मंगल ही मंगल’ क्यों?
अभी तक हिंदी के अलग-अलग फांट चांदनी, कृतिदेव आदि का इस्तेमाल होता था। कोरोना कॉल में वर्क फ्रॉम होम के दौरान फांट अलग-अलग होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। अलग-अलग फांट का प्रयोग होने से एक विभाग से दूसरे को भेजी जाने वाली फाइलों में फांट मिस होने के कारण कई जरूरी फाइलें भी बीच में ही अटक गईं। इसके चलते शासन के मुख्य सचिव राजीव ने एक निर्देश जारी कर सचिवालय व समस्त विभागों को सभी काम अब यूनीकोड मंगल फांट में ही करने के निर्देश जारी करने पड़े। इसके पीछे उनका मानना है कि ज्यादातर विभाग एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं। इस कारण कंप्यूटर फाइलों का भी आदान-प्रदान होता है। जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं। एक फांट यूनीकोड मंगल में काम किए जाने से इस प्रकार की समस्याएं सामने नहीं आएंगी।