विप्र रत्न प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, चंद्रकांत शर्मा को प्रथम, रुचि शर्मा को द्वितीय और प्रियांशु लवानिया को मिला तीसरा स्थान

भरतपुर 

विप्र फॉउंडेशन की ओर से आयोजित विप्र रत्न प्रतियोगिता का परिणाम विप्र फॉउंडेशन प्रदेश कार्यालय करौली द्वारा जारी कर दिया गया है। जिला परीक्षा प्रभारी केदारनाथ पाराशर ने बताया कि जिला स्तरीय मैरिट के टॉप-3 विजेता प्रतियोगियों में चंद्रकांत शर्मा पुत्र यादराम शर्मा ग्राम पोस्ट मडोली रूपवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रुचि शर्मा पुत्री प्रकाशचन्द शर्मा निवासी तिलक नगर भरतपुर ने द्वितीय स्थान एवं प्रियांशु लवानिया पुत्र श्माखन सिंह निवासी ग्राम कसोदा भरतपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम पर विप्र फॉउंडेशन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। विजेता प्रतियोगियों को मिठाई खिलाकर अंग वस्त्र पहिना कर व भरतपुर के आराध्य बांके बिहारी जी की तस्वीर विप्र फॉउंडेशन प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट की गई।

ये रहे उपस्थित
विप्र फॉउंडेशन जोन-1 डी के प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज के अनुसार  इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी दयाचंद पचौरी, जिला समन्वयक विनोद बिहारी भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, जिला महामंत्री युवा राज कौशिक, मनीष तिवारी एवं अन्य विप्र फॉउंडेशन के पदाधिकारि उपस्थित रहे।