कुकर में फंसा मासूम का सिर, ग्लाइडर मशीन से काटा गया कुकर

आगरा 

उत्तरप्रदेश के आगरा में खेलते-खेलते मासूम का सिर कुकर में फंस गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद डॉक्टरों की टीम ने कुकर को ग्लाइडर से काट कर बच्चे का सिर कुकर से बाहर निकाला। बच्चा अब स्वस्थ्य है।

मामला आगरा के थाना लोहामंडी अन्तर्गत खाती पाड़ा क्षेत्र का है जहां एक डेढ़ वर्ष के मासूम बच्चे ने खेलते- खेलते कुकर को अपने सिर  में फंसा लिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों की टीम ने कुकर को ग्लाइडर से काट कर बच्चे को बचा लिया। बच्चे के परिवार की माली हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उनसे कोई फीस भी नहीं ली। बच्चे के सकुशल घर आने के बाद परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

ननिहाल में आया था बालक
कोसी कला मथुरा निवासी सुमायला अपने डेढ़ साल के मासूम हसन रजा के साथ आगरा के लोहामंडी खातीपाड़ा स्थित मायके आई थी। शुक्रवार को मासूम ने खेलते समय कुकर के अंदर सिर डाल दिया। सिर फंसने पर मासूम छटपटाने लगा, परिजनों ने अपने स्तर से काफी प्रयास किया पर कुकर नहीं निकाल पाए।बेटे की हालत देखकर माता-पिता का रो-रोकर था बुरा हाल था।

कुकर न निकलने पर परिजन मासूम को लेकर राजामंडी क्षेत्र स्थित एम एम चैरिटेबल अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को ऑपरेशन थियेटर ले जाकर कुकर निकालने के प्रयास किए, पर कुकर नहीं निकल पाया। इसके बाद डॉक्टरों ने ग्लाइडर मशीन से कुकर को काट कर बच्चे को बचाया। पूरे आपरेशन का वीडियो सामने आया है।

डाक्टर बोले मुश्किल था ऑपरेशन
एम एम चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ.फरहत खान ने बताया कि जब बच्चे को उनके पास लाया गया तो वो काफी परेशान था। हमारे साथ परेशानी यह थी की बालक का सिर अंदर फंसा होने के कारण बालक को बेहोश नहीं कर सकते थे।  बालक लगातार हिलडुल रहा था और रोये जा रहा था। कुकर काटते समय बहुत खयाल रखना पड़ा। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी इस कारण उनसे कोई फीस नहीं ली गई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?