उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा, लोडर और एसी बस में भीषण टक्कर, 16 लोगों की मौत

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी में 8 जून को देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस और टेंपो की भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। हादसा कानपुर के थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने हुआ। इसमें करीब 16 लोगों के मौत हो जाने की खबर है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसलिए मौत का आंकड़ा बाधा सकता है। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। एंबुलेंस से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने देर रात एसी बस और लोडर की भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। वाहनों में सवार लोग दब गए। उन्हें निकाला जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों की मदद से बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को आनन-फानन में लोडर से ही हैलट भेजा जा रहा है। अभी कई और लोग दबे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश चल रही है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।




 

ये भी पढ़ें