जीवन की आपाधापी
डॉ. शिखा अग्रवाल
जीवन की आपाधापी में,
क्या पाया कितना छूट गया।
बचपन की मीठी यादों में,
छोटे सपने, कर में बूंदें,
गीली मिट्टी, सौंधी महकें,
छप – छप पानी, बहती नावें,
वो नभ में उड़ते कनकौए,
अब भी ललचाते बहुत मगर,
पतंग उड़ाने की चाहत पर,
भारी है कटने का डर।
वो उम्र रही ना मित्र रहे,
वो मित्र कहीं पीछे छूटे,
जो धौल जमा कर मिलते थे।
लड़ना, लड़ कर फिर मिल जाना,
खुल कर हंसना अब छूट गया।
कंक्रीट के जंगल में,
पीछे छूटी वो खुली हवा।
नन्ही खुशियां पीछे छूटी,
और छूट गए वो शौक सभी,
जिन से मिलता था सुकून कभी।
ये छद्म आवरण इज्जत के,
मन की करने से रोक रहे।
घर,बंगला, कार सभी पाए,
पर मन की कुछ भी कर ना सके।
है कंधों पर अब बोझ अधिक,
इच्छाएं बढ़ती जाती हैं।
ज्यादा पाने की कोशिश में,
चिंता – तनाव का चक्रव्यूह,
जीवन की खुशियां लील गया।
जीवन की आपाधापी में,
कुछ पाया कुछ तो छूट गया।
(लेखिका राजकीय महाविद्यालय, सुजानगढ़ में सह आचार्य हैं)
ये भी पढ़ें
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम