100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी, आबकारी अधिकारी सहित 12 निलंबित

लखनऊ

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

सहारनपुर में टपरी स्थित देसी शराब फैक्ट्री में आबकारी विभाग के अधिकारियों व स्थानीय आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों की मिलीभगत से करीब सौ करोड़ की टैक्स व एक्साइज ड्यूटी की चोरी पकड़ी गई है। मामला स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पकड़ा था। इसमें योगी सर्कार ने बड़ा एक्शन लेते हुए सहारनपुर के उप आयुक्त आबकारी राकेश कुमार चतुर्वेदी सहित 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने विभागीय अधिकारियों और कॉपरेटिव कंपनी लिमिटेड के मालिक कापरेटिव कंपनी लिमिटेड के मालिक प्रणव अनेजा, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन जगराम व आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार समेत 32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मामले की जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआइटी को सौंपी है। साथ ही सहारनपुर के उप आयुक्त आबकारी राकेश कुमार चतुर्वेदी सहित सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में एसटीएफ ने उन्नाव के आबकारी विभाग के गोदाम में भी छापा मारा था। शुरुआती जांच में बड़ी मात्रा में अल्कोहल की चोरी व डुप्लीकेट बार कोड के जरिए बड़ी धांधली सामने आई है। इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने सहारनपुर मंडल के उपायुक्त आबकारी राकेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक आबकारी आयुक्त रामपाल, निरीक्षक अरविंद कुमार वर्मा, उन्नाव के आबकारी निरीक्षक रविंद्र किशोर, बदायूं के निरीक्षक रामजीत, संभल के निरीक्षक पवन कुमार शर्मा और कानपुर में तैनात निरीक्षक ज्योति सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सहारनपुर, कानपुर, उन्नाव, बदायूं और संभल के देसी शराब के लाइसेंस भी निरस्त किए गए हैं।

यह हुए निलंबित

  • टपरी डिस्टलरी के प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त 
  • आबकारी निरीक्षक समेत चार आबकारी गोदामों के आबकारी निरीक्षक 
  • सहारनपुर के आबकारी निरीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा, उन्नाव के रवीन्द्र किशोर, बदायूं के रामजीत, संभल के पवन कुमार शर्मा और कानपुर की आबकारी निरीक्षक ज्योति सिंह 

एक ही गाड़ी से दो बार शराब निकालकर वेयर हाउसों पर पहुंचाई जा रही थी शराब 
जानकारी के अनुसार  एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से दो बार शराब निकालकर वेयर हाउसों पर पहुंचाई जा रही थी। इससे को-आपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा एक बार में लगभग 32 लाख रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी।







 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS