आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के समीप 22 जून की देर रात एक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। कार टोल से आगरा की तरफ जा रही थी। सभी दोस्त देर रात बर्थडे की पार्टी मनाकर वापस आगरा लौट रहे थे। इस दौरान अचानक रहनकला यमुना पुल पर उनकी स्काेर्पियो RJ38UA0530 का टायर फट गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
काफी देर तक कार में ही फंसे रह गए युवक
हादसे के बाद सभी युवक काफी देर तक कार में ही फंसे रह गए। गाड़ी में छह लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस और एक्सप्रेस-वे पर तैनात पीआरवी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। लेकिन चार युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों में 19 वर्षीय आशीष पुत्र बादशाह सिंह तोमर निवासी बादवा नगर ताजगंज आगरा, 16 वर्षीय कृष्णा सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासी बादवा नगर ताजगंज आगरा, 19 वर्षीय अरसद पुत्र असलम खाँ निवासी शेरखान बिल्डिंग थाना सदर आगरा और 18 वर्षीय निखिल पुत्र गयाप्रसाद निवासी राजश्री अपार्टमेंट ताजगंज आगरा हैं। हादसे में कानिक पुत्र रहमान खान निवासी नेहरू एन्क्लेव साई आसियाना अपार्टमेन्ट ताजगंज आगरा और कबीर पुत्र कमलेश निवासी नेहरू एन्क्लेव के पास एकता चौकी के पास ताजगंज आगरा घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन