लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने दिए जांच के आदेश
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। लखनऊ के चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में 5 मई बुधवार दोपहर को ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से भीषण ब्लास्ट हो गया। इससे वहां काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीन की मौत हो गई। ऑक्सीजन प्लांट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस कमिश्नर व भारी संख्या में पुलिस फोर्स रेस्क्यू कर रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम है। फंसे हुए लोगों को घटना स्थल से निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर शोक व्यक्त कर घटना के जांच के आदेश दिए हैं।
घायलों का गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लास्ट इतना भीषण था कि एक युवक सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग कराने पहुंचा था, जैसे ही ब्लास्ट हुआ उसका एक हाथ उड़ गया। मौके पर खड़े कई अन्य लोगों गंभीर चोटें आईं हैं।आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें कई की गंभीर हालत है। मौके पर पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि घटना तीन बजकर 30 मिनट की है। टेक्नीकल टीम व सीएफओ द्वारा जांच की जा रही है। अभी घायलों की शिनाख्त की जा रही है। एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक के अनुसार, ऑक्सीजन प्लांट पर ये हादसा रिफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है।
और भी बड़ा हादसा हो सकता था
ऑक्सीजन की मारामारी के कारण ही प्लांट पर मरीजों, तीमारदारों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। ऑक्सीजन प्लांट पर भी चौबीसों घंटे गैस रिफिलिंग को लेकर दबाव बना हुआ है। इसी बीच चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हादसा हो गया। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है। यहां प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी हतप्रभ रह गए। धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया।
ये भी पढ़ें
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS